HBSE Haryana Board 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, 17 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया है. पहले यह रिजल्ट 15 मई को आने वाला था, लेकिन तारीख बदल दी गई थी. अब छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस बार हरियाणा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 92.49 फीसदी बच्चे पास हुए.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट देखने के लिए सीधा लिंक
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड HBSE 10th Result 2025 Link एक्टिव पर क्लिक करें. छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं:
Haryana Board 10th Result 2025 Link - रिजल्ट लिंक
रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2025 का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना रोल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा. अपना रोल नंबर सही-सही भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद उसका स्क्रीनशॉट जरूर ले लें या प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके.
इन जिलों का रहा 12वीं में दबदबा
हाल ही में जारी हुए 12वीं के नतीजों में कुछ जिलों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था.
- जींद - 91.05% पास
- कैथल - 91.00% पास
- फतेहाबाद - 90.62% पास
- पानीपत - 89.94% पास
- चरखी दादरी - 89.63% पास
पिछले साल का रिजल्ट रहा शानदार
इस साल 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. अगर पिछले 6 सालों के नतीजों पर नजर डालें, तो साल 2024 में 10वीं का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. उस साल 95.22% छात्र पास हुए थे. इसमें साल 2021 का रिजल्ट शामिल नहीं है, क्योंकि उस साल कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT