IBPS RRB Notification 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत क्लर्क और ऑफिसर (PO) सहित 13,000 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 है.
ADVERTISEMENT
कब होगा IBPS RRB का एग्जाम?
IBPS PO Exam Date 2025: इस परीक्षा के लिए प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा. इसका रिजल्ट दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में घोषित किया जाएंगे. जबकि मेन्स एग्जाम की परीक्षा दिसंबर 2025 या फरवरी 2026 में होगी. वहीं, क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) (IBPS Clerk Exam) के पद के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा. वहीं, पीओ (ऑफिसर) (IBPS Po Exam) पद के लिए प्रीलिम्स, मेन परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा.
ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
IBPS RRB 2025 में अप्लाई करने के लिए इसकी आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. इसमें ऑफिस असिस्टेंट यानी क्लर्क के पद के लिए 18 से 28 साल के बीच ऐज लिमिट रखी गई है. बता दें कि ऑफिसर स्केल-I पदों के लिए उम्मीदवार की 18 से 30 साल और ऑफिसर स्केल-II पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 32 साल रखी गई है. इसके अलावा ऑफिसर स्केल-III पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-I: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-II: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-III: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
कितनी देनी होगी ऐप्लिकेशन फीस?
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. यहां देखें IBPS RRB Notification 2025
ADVERTISEMENT