JEE AIR-1 Marksheet: पिता की राह पर चल रजित ने पाया JEE Advance में AIR-1,चौंकाने वाली मार्कशीट आई सामने

JEE AIR-1 Marksheet: JEE Advanced 2025 में AIR 1 लाकर कोटा के रजित गुप्ता ने रचा इतिहास. देखें उनकी मार्कशीट, सफलता का राज और परिवार की अहम भूमिका.

JEE Advanced 2025 के टॉपर रजित गुप्ता की मार्कशीट और सक्सेस स्टोरी
AIR 1 रजित गुप्ता

न्यूज तक

• 01:14 PM • 04 Jun 2025

follow google news

JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta Marksheet: जब जुनून को मेहनत की दिशा मिल जाए, तो कोई भी मंज़िल नामुमकिन नहीं रहती. इसी को सच कर दिखाया है कोटा के होनहार रजित गुप्ता ने, जिन्होंने JEE Advanced 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल कर कोटा का परचम एक बार फिर पूरे देश में लहराया है.

Read more!

कोटा के स्थानीय निवासी रजित की सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच की मिसाल है. अपनी मेहनत और मुस्कुराते चेहरे के साथ उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता का सपना साकार किया, बल्कि लाखों छात्रों के लिए उम्मीद और प्रेरणा की नई किरण भी बन गए हैं.

रजित को मिले इस सब्जेक्ट में इतने नंबर

रजित को 360 में 332 नंबर मिले है. यहां देखें उन्हें किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले है:

  • केमिस्ट्री 1 - 56
  • केमिस्ट्री 2 - 57
  • फिजिक्स 1 - 49
  • फिजिक्स 2 - 58
  • मैथ्स 1 - 52
  • मैथ्स 2 - 60

सफलता का श्रेय 

रजित की सफलता में उनके परिवार की भूमिका अहम रही. उनके पिता दीपक गुप्ता, बीएसएनएल में उपमंडल अभियंता हैं और 1994 में एलन के छात्र रह चुके हैं. तब उन्होंने RPET में 48वीं रैंक हासिल की थी. उनकी मां, डॉ. श्रुति अग्रवाल, JDB कॉलेज कोटा में होम साइंस की प्रोफेसर हैं. पढ़ाई और अनुशासन से भरे इस माहौल ने रजित की कामयाबी की मजबूत नींव रखी.

रजित के सफलता का मंत्र

रजित मानते हैं कि पढ़ाई के साथ जिंदगी में संतुलन जरूरी है. “मैं दोस्तों के साथ खेलता हूं, मस्ती करता हूं, लेकिन पढ़ाई में आत्मविश्वास और डाउट्स क्लियर करना मेरी प्राथमिकता रहती है.” उनकी सफलता साबित करती है कि मेहनत, सही गाइडेंस और पॉजिटिव माइंडसेट से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है.

यहां देखें AIR-1 का मार्कशीट

ये खबर भी पढ़ें: JEE Advanced 2025 Topper: कोटा के रजित ने JEE Advance में AIR-1 लाकर रचा नया इतिहास, बता दिया अपना सक्सेस मंत्रा

    follow google news