राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम के बाद स्टूडेंट्स अब 10वीं के रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. छात्र-छात्राओं के लिए अब वो घड़ी आ गई जब उनके मेहनत का फल उनके सामने होगा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर 10वीं के नतीजों की तारीख बता दी है. मदन दिलावर ने पोस्ट में कहा-' राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम कल 28 मई 2025 को कोटा से जारी किया जाएगा.'
शाम 3 बजे के बाद जारी होगी रिजल्ट
रिजल्ट कब जारी होगा इसकी तारीख तो सामने आ गई है पर समय नहीं बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक शाम 3 बजे के बाद ही परिणाम जारी होंगे.
स्टूडेंट्स यहां देख सकेंगे परिणाम
स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात है कि इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग सेंटर्स पर हुई थी. इसमें करीब 4 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT