RBSE 12th Science Topper 2025: चूरू की प्रीति ने राजस्थान बोर्ड 12वीं में पूरे प्रदेश में किया टॉप, मार्कशीट आई सामने

बृजेश उपाध्याय

चूरू के राजगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रीति ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. प्रीति मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए. चूरू जिले की बेटी प्रीति ने साइंस स्ट्रीम में 99.80 फीसदी अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप कर दिया है. शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने प्रीति के नाम का अनाउंसमेंट किया और उन्हें बधाई भी दी. इस खुशखबरी के बाद प्रीति के घर बधाईयों का तांता लग गया है. 

प्रीति ने कड़ी मेहनत और लगन से ये सफलता हासिल की है. पिता राजेश कुमार किसान हैं. मां प्रेमी देवी हाउस वाइफ हैं. प्रीति दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं. चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव सुतपुरा की रहने वाली प्रीति ने 4 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किया है. 

डॉक्टर बनना चाहती हैं प्रीति 

न्यूज तक से बातचीत में प्रीति ने बताया कि वो इस फसलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहती हैं. इनके टीचर्स ने इनके हर डाउट्स को क्लीयर किया. फोन पर भी ये पढ़ाई से जुड़ी चीजें ही देखती थीं. 

यह भी पढ़ें...

प्रीति के मार्कशीट के अंक

  • हिंदी: 99
  • इंग्लिश: 100
  • फिजिक्स: 100
  • केमेस्ट्री: 100
  • बायोलॉजी: 100

 मार्कशीट देखिए

    follow on google news
    follow on whatsapp