RSSB ने 12वीं पास युवाओं के लिए 10,644 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें इस भर्ती का A to Z डिटेल!

RSSB Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं पास युवाओं के लिए क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर असिस्टेंट के 10,644 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 15 जनवरी से 13 फरवरी तक होंगे। जानें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा A to Z प्रोसेस.

RSSB recruitment 2026
RSSB recruitment 2026

न्यूज तक डेस्क

follow google news

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और उसकी तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. RSSB यानी Rajasthan Staff Selection Board ने क्लर्क जूनियर-II और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कुल 10,644 पद हैं. साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी से शुरू हो गई है और अंतिम तारीख 13 फरवरी रखी गई है. बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए सलाह भी दिया की उम्मीदवार तय समय-सीमा के अंदर आवेदन करें और अंतिम समय का इंतजार ना करें. इस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी खुशी देखी जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं इस भर्ती की पूरी डिटेल.

Read more!

भर्ती के लिए क्या है पात्रता?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए कुछ पात्रता(Eligibility) भी रखी गई है. 10,644 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट या फिर इसके बराबर मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि का ज्ञान होना भी पात्रता के शर्तों में से एक है.

अगर उम्मीदवार की उम्र की बात करें तो 18 साल से लेकर 40 साल तक के सभी पात्र अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते है. हालांकि, आरक्षण प्राप्त वर्ग के उम्मीदवार को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना?

इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, सामाजिक न्याय और आरक्षण नियमों के तहत राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को विशेष रियायत दी गई है और इन श्रेणियों के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है. अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पूर्ण करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर इस शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है.

कैसे करें अप्लाई?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर अपना फॉर्म भर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें.

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन लिंक का चयन होमपेज पर उपलब्ध 'Recruitment' सेक्शन में जाकर 'Online Registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

स्टेप 4: शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपनी श्रेणी (Category) के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें सभी शैक्षणिक और जरूरी जानकारियां भरने के बाद एक बार पुनः जांच लें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6: प्रिंट आउट निकालें प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

यह खबर भी पढ़ें: 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका...HSSC ने 5500 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्राइटेरिया से लेकर आवेदन करने की पूरी डिटेल

    follow google news