CBSE 12th Topper Khushi Shekhawat Marksheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 12th Result) रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के डोलास गांव की रहने वाली खुशी शेखावत ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान (AIR-2) हासिल कर एक मिसाल कायम की है. खुशी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है.खुशी प्रिंस एजुकेशन हब, सीकर की छात्रा हैं और उन्होंने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा प्रिंस एकेडमी से ही प्राप्त की है.
ADVERTISEMENT
परिवार में जश्न का माहौल
खुशी की इस ऐतिहासिक सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है. उनके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और बेटी की इस उपलब्धि पर खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं. खुशी ने अपने रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "499 अंक प्राप्त करना कोई छोटा लक्ष्य नहीं है. यह मेरे माता-पिता, शिक्षकों और मेरी खुद की मेहनत का नतीजा है. मुझे गर्व है कि मैंने अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया."
जब उनसे यह पूछा गया कि एक अंक कहां कट गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "शायद यह नजर से बचाने के लिए ही कट गया होगा, क्योंकि मुझे तो सारे जवाब सही लगे थे."
किस विषय में कितने अंक मिले
- हिस्ट्री (History)- 100/100
- पॉलिटिकल साइंस (Political Science)-100/100
- ज्योग्राफी (Geography)- 100/100
- पेंटिंग (Painting)- 100/100
- इंग्लिश (English)- 99/100
पढ़ाई का टाइमटेबल
खुशी ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा की शुरुआत से ही एक सख्त टाइमटेबल फॉलो किया. वह रोज सुबह 4 बजे उठती थीं और सबसे पहले अंग्रेजी जैसे कठिन विषय को दो घंटे देती थीं. उनका मानना है कि निरंतरता और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.
खुशी का सपना है कि वह UPSC की परीक्षा पास करके IAS अधिकारी बनें. उन्होंने बताया कि छठी कक्षा से ही उन्होंने यह ठान लिया था कि उन्हें समाज के लिए काम करना है और एक प्रभावशाली अधिकारी बनकर देश की सेवा करनी है.
देखें खुशी की मार्कशीट
CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने 12वीं में किया टॉप, 500 में 499 वाली मार्कशीट आई सामने
ADVERTISEMENT