UP Rojgar Mela 2025: अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने 11 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 के बीच 25 से भी ज्यादा जिलों में बड़े पैमाने पर रोजगार मेलों का आयोजन कर रही. इन मेलों में आपको नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा. सबसे अच्छी बात ये है कि 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर तक सभी तरह के उम्मीदवार इसमें हिस्सा ले सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री.
ADVERTISEMENT
इन शहरों में लग रहे हैं मेले
ये रोजगार मेले यूपी के कई प्रमुख जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं. इन जिलों में आगरा, मेरठ, रायबरेली, कानपुर नगर, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, अमेठी, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और शामली शामिल हैं. यहां पर देश की कई बड़ी और नामी कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए पहुंचेंगी. ऐसे में अगर आप इन मेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कौन सा रोजगार मेला कब और कहां है?
आपकों बता दें कि इस रोजगार मेला 11, 12 और 13 दिसंबर 2025 को कई जिलों में रोजगार मेला आयोजिन किया गया. माना जा रहा है कि ये इस महीने की सबसे बड़ी भर्ती है. वहीं, इसके बाद 15 दिसंबर यानी कल शामली में 350 पदों के लिए रोजगार मेला का आयोजन होगा. वहीं 16 दिसंबर के दिन झांसी में 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.
इसके अलावा, 17 दिसंबर 2025 को फतेहपुर में 100 ,अमेठी में 1388 और शामली में 375 वैकेंसी के लिए भती होगी. वहीं, 18 दिसंबर को बांदा में 181 पदों, और 19 दिसंबर को भदोही जिले में 200 पदों के लिए उम्मीदवारों को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा.
इसके बाद 22 दिसंबर 2025 को तीन बड़े रोजगार मेले लगेंगे.इसमें गौतमबुद्ध नगर के GITI सेक्टर-31 में 225 पद पर भर्ती कि जाएगी. इसके अलावा बुलंदशहर में 100 और गोरखपुर में 400 पदों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 23 दिसंबर के दिल फतेहपुर में 150 पदों और 26 दिसंबर को भदोही में 250 पदों पर अप्लाई किया जा सकता है. वहीं अंत में, 30 दिसंबर 2025 को अमेठी में 1415 पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
इंटरव्यू के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?
रोजगार मेले में जाने से पहले आपको अपने सभी जरूरी कागजात तैयार रखने होंगे. इंटरव्यू और सेलेक्शन प्रोसेस में आसानी के लिए ये चीजें अपने साथ जरूर ले जाएं
ADVERTISEMENT

