दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे बस मार्शल्स, दिग्गजों को देने जा रहे टक्कर

बस मार्शल्स कुछ खास सीटों पर प्रमुख पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बस मार्शल्स की घोषणा के बाद दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ गई है. अभी तक बस मार्शल्स ने पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है.

NewsTak
तस्वीर: दिल्ली तक.

News Tak Desk

• 09:05 AM • 25 Dec 2024

follow google news

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी तारीखों से भले ही अभी पर्दा ना हटा हो. मगर सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार दिया है. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर लिए हैं. वहीं बीजेपी में अभी भी प्रत्याशियों के लिए माथापच्ची जारी है. 

Read more!

दिल्ली न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस ने भी 47 सीटों के लिए अपने दावेदारों की घोषणा कर दी है. वहीं लेफ्ट पार्टी ने भी चुनावी दंगल में एंट्री कर ली है. इस बीच दिल्ली चुनाव में कुछ बस मार्शल्स भी शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. कई महीनों तक लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली के बस मार्शलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.  

बस मार्शल्स रह चुके नेताओं ने बनाई पार्टी 

बस मार्शल्स कुछ खास सीटों पर प्रमुख पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बस मार्शल्स की घोषणा के बाद दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ गई है. अभी तक बस मार्शल्स ने पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. बता दें कि ये प्रत्याशी पूर्व में बस मार्शल्स रह चुके हैं और इनके द्वारा जनहित दल नाम से पार्टी बनाई गई है. इसी के बैनर तले बस मार्शल्स चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने दावा किया है कि इन 6 उम्मीदवारों में पांच पूर्व बस मार्शल हैं. आइए जानते हैं कि जनहित दल पार्टी ने किन-किन सीटों पर किस उम्मीदवार को टिकट दिया है. 

हाई प्रोफाइल सीट पर उतरे आदित्य राय 

दिल्ली की हाईप्रोफाइल सीट नई दिल्ली से बस मार्शल आदित्य राय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. नरेला सीट से श्योमा देवी को मैदान में उतारा गया है. मुंडका विधानसभा से बस मार्शल प्रवीण कुमार पर दांव खेला गया है. मुस्तफाबाद सीट से पार्टी ने बस मार्शल ललित भाटी को टिकट दिया है. तिमारपुर विधानसभा से बस मार्शल राकेश रंजन श्रीवास्तव पार्टी का नेतृत्व करेंगे और बुराड़ी सीट से अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

6 सीटों पर मार्शल्स की पार्टी ने उतारे उम्मीदवार 

कुल मिलाकर 6 सीटों पर बस मार्शल द्वारा बनाई गई जनहित दल पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आगामी दिनों में शायद कुछ और सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है. अभी कुछ दिन पहले ही लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. आप, कांग्रेस, लेफ्ट और अब बस मार्शल्स की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवार उतारने की दौड़ में अभी भी बीजेपी पीछे है. हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक चुनावी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सियासी दलों ने आगामी चुनाव को लेकर कमर कस ली है. विधानसभा के दंगल में अब बस मार्शल्स भी कूद चुके हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में दिल्ली के प्रमुख सियासी दलों के लिए ये बस मार्शल्स कितनी चुनौती पेश कर पाते हैं. देखना होगा. 

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली में ‘रेवड़ी’ का स्वाद सबसे असरदार, रिपीट होगी केजरीवाल सरकार?
 

    follow google newsfollow whatsapp