Big Breaking: नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की बुरी हार, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कर दिया बड़ा गेम

New Delhi Seat Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 विधानसभा सीटों की गिनती आखिरी दौर में पहुंच गई है. सबकी नजरें नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जमी हुई थीं, जहां पर बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां पर आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बड़ा झटका देते हुए हरा दिया है.

अरविंद केजरीवाल की बड़ी हार.

अरविंद केजरीवाल की बड़ी हार.

सुमित पांडेय

08 Feb 2025 (अपडेटेड: 08 Feb 2025, 01:04 PM)

follow google news

New Delhi Election 2025 Seat Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आखिरी दौर में पहुंच गई है. लेकिन सबकी नजर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर थी, जिसका नतीजा सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. बता दें कि इस सीट पर मुख्यमंत्री पद के लिए विरासत की जंग देखी जा रही थी. आप से अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा मैदान में थे.

Read more!

देश की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बड़ा झटका देते हुए हरा दिया है. प्रवेश वर्मा ने करीब 3186 वोटों से अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम रहे हैं. वहीं, प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा सीएम रहे हैं, जबकि संदीप दीक्षित दिल्ली की सबसे लंबे समय तक सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं. माना जाता है कि दिल्ली की नई दिल्ली सीट से जीतने वाले को सीएम की कुर्सी मिलती है. अगर दिल्ली की बात करें तो बीजेपी ने एक बार घटने के बाद अब 42 सीटों पर बड़ी बढ़त बना ली है. वहीं 28 सीटों पर आगे चल रही है.

दिल्ली विधानसभा के नतीजे से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट यहां देखें:

संदीप दीक्षित ने मान ली हार...

- नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां अरविंद केजरीवाल को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बड़ा झटका देते हुए हरा दिया है. करीब 2000 वोटों से शिकस्त दी है.

- नई दिल्ली में 10 राउंड के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को चौंकाते हुए बड़ी बढ़त बना ली है. अब वह 1200 से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं.

- सुबह से पीछे चल रहे अरविंद केजरीवाल तीसरे राउंड में बढ़त बनाई थी, लेकिन अब वह नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 300 से ज्यादा वोटों से पीछे हो गए हैं. 

- दिल्ली की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने छठे राउंड में बड़ी लीड ले ली है.

- पांच राउंड की गिनती के बाद अब केजरीवाल बढ़त पर चल रहे हैं. वह 300 से ज्यादा वोटों से आगे हो गए हैं.

- अब तक कुल गिनती: 4943

केजरीवाल: 2198
प्रवेश वर्मा: 2272
संदीप दीक्षित: 404

- दिल्ली ने एक बार घटने के बाद फिर से बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. केजरीवाल के लिए बड़ा घटका है.

- तीसरे राउंड के बाद अरविंद केजरीवाल 343 वोट से आगे हो गए हैं. इस सीट में बीजेपी के प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित पीछे हो गए हैं.

नई दिल्ली सीट से 3 बार जीत चुके हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले यहां 2013 में जीत हासिल की. इसके बाद 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वह यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने यहां सबसे पहले कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित को मात दी थी. नई दिल्ली सीट के साथ एक खास बात यह भी जुड़ी रही है कि यहां से जीतने वाला विधायक दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता रहा है.

नई दिल्ली सीट पर राष्ट्रपति से लेकर झुग्गी झोपड़ी वाले भी वोटर

नई दिल्ली विधानसभा सीट देश की सबसे वीवीआईपी सीट है. यहां राष्ट्रपति, तमाम केंद्रीय मंत्री, बड़े नौकरशाह आदि वोटर हैं. एक तरफ वीवीआईपी तो दूसरी तरफ यहां झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वोटर्स भी हैं. वाल्मीकि समाज के वोटर भी यहां हार जीत तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया जो दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे है. प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद भी हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट देकर मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया. दोनों ही दिग्गज नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

    follow google newsfollow whatsapp