Bihar: सुपर 30 वाले आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार RJD में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

सुपर 30 से जुड़े प्रणव कुमार आरजेडी में शामिल हुए और समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं और पार्टी में उनके जुड़ाव को एक मजबूत रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

Pranav Kumar Join RJD
Pranav Kumar Join RJD

न्यूज तक

17 Jul 2025 (अपडेटेड: 17 Jul 2025, 11:54 AM)

follow google news

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार अब राजनीति में कदम रख चुके हैं. बुधवार यानी 16 जुलाई को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ली. पार्टी प्रमुख तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. इसके साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि प्रणव कुमार आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अरवल जिले के कुर्था विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.  

Read more!

प्रणव कुमार, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के छोटे भाई हैं. उन्होंने सुपर 30 की शुरुआत से ही इसके संचालन और प्रशासन में अहम भूमिका निभाई है. सुपर 30 एक ऐसा शैक्षिक अभियान है जो गरीब और मेधावी बच्चों को आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है. इस वजह से यह पहल देश-विदेश में भी सराही गई है.

अब समाज सेवा की राह पर

राजनीति में आने के अपने फैसले पर बोलते हुए प्रणव कुमार ने कहा कि वे अब समाज सेवा के जरिए गरीब, युवा और वंचित लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करके गरीब बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे. 

तेजस्वी यादव ने किया स्वागत

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रणव कुमार का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मजबूती मिलेगी. तेजस्वी ने सुपर 30 की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार को देशभर में एक खास पहचान मिली है.

फिलहाल पार्टी की ओर से प्रणव कुमार को चुनाव लड़वाने पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

इस घटनाक्रम को आरजेडी की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है जिससे वह पढ़े-लिखे और समाजसेवी तबके को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें:'राहुल गांधी बन सकते हैं PM', बॉम्बे हाईकोर्ट में PIL पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने की भविष्यवाणी

    follow google newsfollow whatsapp