बिहार में सीट बंटवारे पर भड़के पप्पू यादव, तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस को आंख दिखा रहे, सीमांचल में जीत नहीं सके..'

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि आरजेडी को कांग्रेस को हल्के में नहीं लेना चाहिए, खासकर सीमांचल में मिली हार के बाद.

NewsTak

न्यूज तक

• 04:58 PM • 13 Jul 2025

follow google news

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है. जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और खासकर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को कम आंकने पर गठबंधन सहयोगियों को चेताया और खुद को भी चुनावी दौड़ में एक मजबूत दावेदार के तौर पर पेश किया.

Read more!

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी के प्रदर्शन के आधार पर विधानसभा सीटों का बंटवारा करना सरासर गलत है. उन्होंने आरजेडी को उनके अकेले चुनाव लड़ने के दिनों की याद दिलाई और कहा कि अब कांग्रेस को 'आंख दिखाना' ठीक नहीं है.

कांग्रेस के पक्ष में खुलकर आए पप्पू यादव

कांग्रेस के समर्थन में खुलकर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, "अगर कांग्रेस नहीं होती तो कई दलों की जमानत जब्त हो जाती. हमारी बिल्ली हमसे ही म्याऊं करेगी?" उन्होंने कांग्रेस के 'स्ट्राइक रेट' की सराहना की और यह भी याद दिलाया कि आरजेडी सीमांचल में जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन अब बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.

पप्पू यादव ने दावा किया कि कांग्रेस ही दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा भरोसा है. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में नफरत के खिलाफ सबसे ज्यादा अगर कोई लड़ रहा है, तो वह राहुल गांधी हैं.

गठबंधन धर्म की दी नसीहत

पप्पू यादव ने आरजेडी को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह दी और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन के साथ खड़े होकर काम किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को कांग्रेस को एक बड़े भाई की तरह सम्मान देना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि असली लड़ाई चुनाव आयोग और अपराधियों के खिलाफ होनी चाहिए, न कि सीट बंटवारे पर. उन्होंने बिहार में लगातार हो रही हत्याओं और अपराधियों को मिली 'खुली छूट' पर भी चिंता व्यक्त की.

चिराग पासवान और NDA पर भी साधा निशाना

पप्पू यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए पूछा, "बिहार बुला रही है बोलते हो, लेकिन कौन भगाया?" उन्होंने एनडीए पर भी हमला बोला और कहा कि "चित भी मेरी, पट भी मेरी" वाली राजनीति अब नहीं चलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को बचाने और वोट के अधिकार को मजबूत करने की लड़ाई आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 5 बच्चे, 20 साल की गृहस्थी, बेतिया में महिला पर चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार, पति और रोते बिलखते मासूमों को छोड़ प्रेमी संग फरार

    follow google newsfollow whatsapp