5 बच्चे, 20 साल की गृहस्थी, बेतिया में महिला पर चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार, पति और रोते बिलखते मासूमों को छोड़ प्रेमी संग फरार

न्यूज तक

बेतिया में 5 बच्चों की मां प्रेम में ऐसी अंधी हुई कि पति और चार बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई. महिला अपनी सबसे छोटी बेटी को भी साथ ले गई, मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ADVERTISEMENT

Mother of 5 kids fell in love
Mother of 5 kids fell in love
social share
google news

बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला प्यार के चक्कर में अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो .ई। सबसे हैरानी की बात ये है कि महिला 5 बच्चों की मां है और पिछले 20 साल से गृहस्थ जीवन बिता रही थी.

बताया जा रहा है कि महिला का पति पंजाब में मजदूरी करता है और वह गांव में अपने बच्चों के साथ अकेले रहती थी. इसी बीच उसका गांव के ही युवक टुमन अंसारी से संपर्क बढ़ा और फिर दोनों के बीच बातचीत प्यार में बदल गई. इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि महिला ने घर-परिवार की परवाह किए बिना अपने प्रेमी का साथ चुन लिया.

छोटी बेटी को भी वे गई महिला

महिला 29 तारीख की रात करीब 11 बजे अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई और जाते-जाते अपनी सबसे छोटी बेटी को भी साथ ले गई. बाकी चार बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया. बड़ी बेटी ने जैसे ही यह खबर फोन पर अपने पिता को दी, तो वह काम छोड़ पंजाब से सीधे गांव लौट आया और अपनी पत्नी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन न तो पत्नी का कोई सुराग मिला और न ही बेटी का.

यह भी पढ़ें...

बेबस पति ने शिकारपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि टुमन अंसारी और उसके परिवार ने मिलकर उसकी पत्नी को बहलाया फुसलाया है. इस पूरे मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई इसे इश्क की दीवानगी बता रहा है, तो कोई महिला की ममता पर सवाल उठा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस इन मासूम बच्चों को उनकी मां वापस दिला पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें: नेपाली और बंगाली भी डालते बिहार में वोट...वोटर रिवीजन प्रक्रिया में पकड़ा गया बड़ा झोल, SIR में खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp