Bigg Boss 19 winner: जो लगा था कमजोर, वही बना विनर! ये 3 कारण...जिनकी वजह से गौरव खन्ना बने चैंपियन?
न्यूज तक डेस्क
08 Dec 2025 (अपडेटेड: Dec 8 2025 8:31 AM)
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने शांत और संतुलित गेम खेलते हुए लाखों दर्शकों का दिल जीता. फिनाले में उन्होंने फरहाना भट्ट को पछाड़ा और विनर बने.
ADVERTISEMENT

1/9
|
टेलीविजन के फेमस एक्टर गौरव खन्ना ने मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो BIGBOSS 19 की ट्रॉफी जीत ली है. इनाम के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये की राशि मिली है. फिनाले में उन्हें अभिनेत्री फरहाना भट्ट से कड़ी टक्कर मिली थी, जो फर्स्ट रनर-अप रहीं.

2/9
|
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2000 के दशक में की थी. वह पहली बार टेलीविजन शो 'भाभी' में दिखाई दिए थे. इसके बाद वह कई सफल शो जैसे - जीवन साथी-हमसफर जिंदगी के, CID, तेरे बिन और प्रेम या पहेली-चंद्रकांता में नजर आए. इन शोज के जरिए गौरव को घर-घर में पहचान मिली.
ADVERTISEMENT

3/9
|
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में कुल पांच कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल थे. शुरुआत में गौरव के साथ-साथ संगीतकार अमाल मलिक को भी ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, अमाल मलिक टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण उनके साथी कंटेस्टेंट बसीर अली, शहबाज बदेशा और जीशान कादरी निराश हुए. दूसरी ओर प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना ने बिना ज्यादा हंगामे के टॉप 3 में अपनी जगह बनाई.

4/9
|
शुरुआती हफ्तों में गौरव खन्ना का खेल बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में थोड़ा धीमा था, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी रणनीति में सुधार किया और बाकी सभी को पीछे छोड़ते हुए फाइनल तक पहुंचे.
ADVERTISEMENT

5/9
|
शो के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए बॉलीवुड सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' का प्रमोशन करने पहुंचे. यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिनाले के दौरान उन्होंने घर के सदस्यों के साथ मजेदार टास्क भी खेले.

6/9
|
फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए बेहद भावुक हो गए. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कीं और नम आंखों से कहा, "मेरे लिए एक ही हीरो है धर्मेंद्र. वह मासूम चेहरा लेकर आए और 'ही-मैन' बनकर निकले. उन्होंने 60 साल एंटरटेनमेंट को दिए. मैंने पूरी जिंदगी उनको फॉलो किया." सलमान और धर्मेंद्र का रिश्ता बहुत गहरा है. धर्मेंद्र उन्हें अक्सर अपना बेटा बताते थे. यह मौका इसलिए भी खास था क्योंकि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की जयंती होती है.
ADVERTISEMENT

7/9
|
गौरव खन्ना की जीत के 3 अहम कारण: पहले हफ्ते में गौरव पॉजिटिव ग्रुप के लीडर बने. उनकी टीम में प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा और मृदुल तिवारी थे. वे टीम को गाइड करते रहे. कैप्टनसी में टीम को प्राथमिकता दी.शुरू में जीशान कादरी मास्टरमाइंड लगे. लेकिन गौरव ने घर में संतुलन बनाया. वे शांत रहकर टास्क जीते. फाइनल में चुपचाप जगह बनाई.

8/9
|
गौरव ने लड़ाई-झगड़ों से खुद को दूर रखा. वे मैच्योर बने रहे. उकसावे पर भी शांत रिएक्शन दिया. इससे धारणा टूटी कि ड्रामा ही जीत दिलाता है. दो ग्रुप होने पर भी गौरव ने सबके साथ सम्मान रखा. कोई नफरत नहीं फैलाई. दर्शकों को उनका पॉजिटिव रोल पसंद आया.

9/9
|
सलमान ने अंत में गौरव की तारीफ करते हुए कहा था कि उनका गेम ईमानदार रहा. वे ऑब्जर्व करते हैं और सामने बात कहते हैं. यह हिंट फैंस को मिला कि गौरव जीतेंगे.
ADVERTISEMENT










