अभिनव अरोड़ा ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य वाले मामले पर दिया करारा जवाब, बताया उस दिन मंच पर क्या हुआ?

Abhinav Arora News: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य की डांट को आशीर्वाद बताया है. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिस वीडियो को प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, वह झूठ है. इसके साथ ही उन्होंने एक-एक करके सभी सवालों के जवाब दिए हैं.

अभिनव अरोड़ा ने सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए हैं.

अभिनव अरोड़ा ने सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए हैं.

सुमित पांडेय

28 Oct 2024 (अपडेटेड: 28 Oct 2024, 07:35 PM)

follow google news

Abhinav Arora News: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य की डांट को आशीर्वाद बताया है. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. अभिनव ने कहा कि जिस वीडियो को प्रताप गढ़ का बताया जा रहा है, वो वीडियो डेढ़ साल पुराना 2023 का है. इसलिए इस बात को लेकर तो झूठ और अफवाह  फैलाई जा रही है. जगद्गुरू ने मुझे डांटा था, लेकिन उनकी डांट में भी प्यार है और उसे मैंने आशीर्वाद स्वरूप ही लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पिता और मईया को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हम घर से निकल सकते हैं.

Read more!

बाल संत ने कहा- सच्चाई छुपाई गई, अफवाह उड़ाई गई

अभिनव अरोड़ा ने कहा- सच्चाई छुपाई गई, अफवाह उड़ाई गई, बात कुछ और थी, बताई कुछ और गई... वो वीडियो परसों प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, जोकि झूठ है. वो वीडियो एक डेढ़ साल पुराना 2023 में वृंदावन का है. फिर उन्होंने कहा- क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा, क्या आपके गुरु ने कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांट भी दिया तो इसे देश का सबसे बड़ा मुददा क्यों बनाया जा रहा है?

उस दिन मंच पर क्या हुआ था?

जगद्गुरु रामभद्राचार्य को देखकर मैं भक्ति में लीन हो गया था, फिर मुझे लगा कि मंच की गरिमा भंग हुई थी. रामभद्राचार्य जी की डांट में भी प्रेम छिपा हुआ होता है. उन्होंने मुझे डांटा उसे मैंने आशीर्वाद स्वरूप ही समझा. मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कई चैनल मुझे धर्मगुरु बताते हैं, जबकि मैं तो धर्म को सीखने के प्रयास में हूं. मैं सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं. 

मंच की गरिमा नहीं पता थी कि उसमें शांत रहना है. मैंने वहां पर श्रीराम जी का जयकारा लगा दिया था. जिससे मंच की गरिमा भंग हो गई थी. बाद में उन्होंने मुझे रूम में बुलाया और आशीर्वाद दिया था. जगद्गुरू के मूर्ख कहने पर बोले- उनकी डांट में प्यार और आशीर्वाद है. रामभद्राचार्य जी तो हमारे लिए भगवान के समान हैं. मैं ट्रोलर्स के खिलाफ मथुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. हम कोर्ट केस भी कर रहे हैं और कानून अपना काम करेगा.

ये भी पढ़ें: बाल संत अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारने के बाद स्वामी रामभद्राचार्य ने हंसते हुए बताई ये वजह

बाद में रामभद्राचार्य ने मुझे अपने रूम में बुलाया

अभिनव अरोड़ा ने कहा- ये तो किसी ने नहीं डाला कि जगदगुरु ने बाद में मुझे अपने रूम में भी बुलाया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था. लेकिन आपने ये बोला कि रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांटा. अरे आपके गुरु ने भी आपको डांटा होगा. आठ या नौ साल की उम्र में डांटा होगा, क्या आपको नहीं डांटा आपके गुरु ने. 

धमकी मिल रही हैं कि बाहर निकले तो जान से मार देंगे: अभिनव अरोड़ा 

अभिनव अरोड़ा ने कहा- कहते हैं कि मैं स्कूल नहीं जाता हूं. लेकिन मैं स्कूल जाता हूं. मुझे इतनी ट्रोलिंग कर रहे हैं कि मैं स्कूल नहीं जा पा रहा हूं. आज ऐसी स्थिति आ गई है कि मेरी वजह से मेरी बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही है. घर वालों के पास 500 से हजार कॉल आ रही है. सब लोग दिवाली की शॉपिंग कर रहे हैं, लेकिन मेरे घर वालों के पास कॉल आ रही है कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. जान से मार दिया जाएगा. मेरी मां को कॉल उठाने से डर लग रहा है.

अभिनव अरोड़ा ने कहा- जब तक मुझे मोटा-टोचा बोलते थे तो तब तक मानते थे कि वो कमा रहे हैं. लेकिन अब वह मेरी भक्ति पर सवाल उठा रहे हैं. भक्ति को नकली कहा जा रहा है. अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp