बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पूनम पांडे काफी समय से किसी टीवी शो या मूवी में नजर नहीं आई हैं. ऐसे में उन्हें मिस कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. दरअसल इस बार पूनम पांडे को आप बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि रामलीला में एक्टिंग करते हुए देख पाएंगे.
ADVERTISEMENT
दरअसल हर साल दशहरे के मौके पर पुरानी दिल्ली में होने लव कुश रामलीला में एक्ट्रेस पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. इस रामलीला में राम लीला का किरदार एक्टर आर्य बब्बर निभाएंगे.
पूनम पांडे ने इस अहम रोल के मिलने पर खुशी जताई है. इस दौरान उन्होंने रामलीला समिति का आभार जताया है. पूनम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं- लव कुश रामलीला समिति की तरफ से मुझे इस खास और पावन मौके पर आमंत्रित करने के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं.
उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है. मुझे इस तरह के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का जो मौका मिला है. रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और पंरपरा का उत्सव है. इसमें सम्मिलित होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मैं पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही हूं.
कौन है पूनम पांडे
पूनम पांडे एक मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं. उनका जन्म 11 मार्च 1991 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. पूनम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके अलावा उन्होंने 2013 में आई फिल्म नशा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज, वायरल फोटोशूट्स और विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'या अली रहम आली' गाने वाले मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग के वक्त हुआ बड़ा हादसा
ADVERTISEMENT