'या अली रहम आली' गाने वाले मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग के वक्त हुआ बड़ा हादसा

न्यूज तक डेस्क

असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया, जिससे बॉलीवुड और नॉर्थ ईस्ट समुदाय में गहरा शोक है। उन्होंने 'या अली' जैसे हिट गाने गाए और अपनी संगीत विरासत से कई लोगों को प्रेरित किया।

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

'या अली रहम वाली... इस गाने को शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा. इमरान हाशमी की फिल्म में ये सुपरहिट गाना देने वाले सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया है. जुबिन ने वैसे तो बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए दे चुके हैं लेकिन उन्हें असम का लेजेंडरी गायक मान जाता है.

मिली जानकारी के सिंगापूर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन हादसे का शिकार हुए, और उनकी जान गई. इस बेहतरीन सिंगर का दुनिया छोड़ अचानक चले जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, खासकर नॉर्थ इस्ट के इलाकों में शोक पसर गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें चाहनेवाले अपने फेवरेट सिंगर को याद कर आंसू बहा रहे हैं.

स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जुबिन गर्ग की जान

बता दें कि जुबिन, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने वहां पहुंचे थे, जहां उनके आज परफॉर्म भी करना था. सिंगापुर पुलिस के मुताबिक उन्हें समुद्र से बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इंटेनसिव मेडिकल केयर मिलने के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाएं.

यह भी पढ़ें...

उनकी अचानक मौत ने प्रशंसकों और पूरे असमिया समुदाय को स्तब्ध कर दिया है, जिससे भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री में एक गहरी रिक्तता छूट गई है.

असम, नॉर्थ ईस्ट समेत देशभर के फैंस अपने सबसे प्रिय कलाकारों में से एक जुबिन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि और संवेदनाएं भेज रहे हैं.

अशोक सिंघल ने जाया शोक

उनके निधन पर असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश साझा किया है. अशोक ट्वीट में लिखते हैं, 'उनके संगीत में, पीढ़ियों को आनंद, सांत्वना और पहचान मिली. उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है, और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे. ओम शांति.’

कौन हैं जुबिन गर्ग

सिंगर जुबिन गर्ग का जन्म साल 1972 में हुआ था. जुबीन एक असमिया गायक थे जिनका असली नाम ज़ुबीन बोरठाकुर था. हालांकि 90 के दशक में उन्होंने अपने अंतिम नाम की जगह अपना गोत्र गर्ग रखा और इसे ही मंच पर भी अपना नाम बनाया.

साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाया. इस गाने ने उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्धि दिलाई और आने वाले सालों में उन्हें कई बॉलीवुड हिट फ़िल्में मिलीं, जिनमें 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?

    follow on google news