Ajaz Khan: House Arrest रियलिटी शो के बाद अब एक और बड़ी मुसीबत में फंसे एजाज खान, जाएंगे जेल?

Actor Ajaz Khan News: टीवी और फिल्म एक्टर एजाज खान पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एजाज ने कई बार उसका यौन शोषण किया. अब पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

NewsTak

News Tak Desk

• 01:34 PM • 05 May 2025

follow google news

फिल्म और टीवी एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मुंबई में उनके खिलाफ एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला ने चारकोप पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है. महिला का दावा है फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने की बात बोलकर एजाज खान ने उसके साथ कई बार रेप किया.

Read more!

रोल दिलवाने का दिया झांसा

महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में ये आरोप लगाए हैं कि एजाज खान ने उससे फिल्म में रोल दिलवाने का भरोसा दिया. इसके बाद उसे कई जगहों पर बुलाया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता के अनुसार, एजाज ने पहले उसे विश्वास में लिया और फिर उसका शोषण किया.

एजाज पर दर्ज की गई FIR 

बता दें कि मुंबई के चारकोप पुलिस ने महिला के शिकायत करने के बाद, एक्टर एजाज खान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) से संबंधित कई धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द एजाज को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़े: House अरेस्ट शो में महिला कंटेस्टेंट से 'पोजीशन' वाले गंदे सवाल पर एजाज खान के खिलाफ ULLU ने लिया बड़ा एक्शन

विवादों से पुराना नाता 

अक्सर सुर्खियों में रहेने वाले एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले एजाज 'हाउस अरेस्ट' नाम के एक शो की वहज से चर्चाओं में आए थे. उनका ये शो उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था. इस शो में एजाज पर आरोप लगे थे कि वो पार्टिसिपेट पर अश्लील सीन करने का दबाव डाल रहे है.

उनके इस शो की क्लिप्स के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसका दर्शकों ने कड़ा विरोध किया था. विवाद बढ़ता देखा उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म डिलीट कर दिया था. 

ये भी पढ़िए: कौन-कौन सी पोजीशन पता है..हाउस अरेस्ट रियलिटी शो में ऐसी-ऐसी अश्लीलता देख एजाज खान पर भड़क गए यूजर्स

    follow google newsfollow whatsapp