फिल्म और टीवी एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मुंबई में उनके खिलाफ एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला ने चारकोप पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है. महिला का दावा है फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने की बात बोलकर एजाज खान ने उसके साथ कई बार रेप किया.
ADVERTISEMENT
रोल दिलवाने का दिया झांसा
महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में ये आरोप लगाए हैं कि एजाज खान ने उससे फिल्म में रोल दिलवाने का भरोसा दिया. इसके बाद उसे कई जगहों पर बुलाया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता के अनुसार, एजाज ने पहले उसे विश्वास में लिया और फिर उसका शोषण किया.
एजाज पर दर्ज की गई FIR
बता दें कि मुंबई के चारकोप पुलिस ने महिला के शिकायत करने के बाद, एक्टर एजाज खान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) से संबंधित कई धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द एजाज को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
विवादों से पुराना नाता
अक्सर सुर्खियों में रहेने वाले एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले एजाज 'हाउस अरेस्ट' नाम के एक शो की वहज से चर्चाओं में आए थे. उनका ये शो उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था. इस शो में एजाज पर आरोप लगे थे कि वो पार्टिसिपेट पर अश्लील सीन करने का दबाव डाल रहे है.
उनके इस शो की क्लिप्स के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसका दर्शकों ने कड़ा विरोध किया था. विवाद बढ़ता देखा उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़िए: कौन-कौन सी पोजीशन पता है..हाउस अरेस्ट रियलिटी शो में ऐसी-ऐसी अश्लीलता देख एजाज खान पर भड़क गए यूजर्स
ADVERTISEMENT