Bigg Boss 19 के घर में मौजूद तान्य मित्तल को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. अपने साड़ी लुक और बड़ी बड़ी बातों से तान्या ने जनता के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर लोग उसे काफी प्यार भी दो रहे हैं, इस बीच खबर आई है कि तान्या के होमटाउन ग्वालियर में उसके भाई अमितेश मित्तल ने यहां के एक कंटेंट क्रिएटर के साथ गाली गलौच की है. कंटेंट क्रिएटर ने इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई है.
ADVERTISEMENT
दरअल ग्वालियर के माधवगंज इलाके में रहने वाले कंटेंट क्रिएटर विश्वम पंजवानी ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर एक मजाकिया रील बनाई थी. यही रील इस पूरे विवाद जड़ बन गया.
गाली गलौच की और दी धमकी
कंटेट क्रिएटर विश्वम पंजवानी ने तान्या मित्तल के भाई अमितेश मित्तल पर कई आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि अमितेश मित्तल ने पहले तो उसके साथ गाली गलौज की है और उसके बाद उसे घर आकर धमकाया भी है.
विश्वम पंजवानी ने ये भी कहा कि अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार अमितेश मित्तल और तान्या मित्तल होंगे. इसकी शिकायत विश्वम पंजवानी ने लिखित आवेदन देकर माधवगंज थाने में भी की है.
तान्या के भाई ने कैमरे के सामने आने से किया इनकार
इस मामले में जब तान्या के भाई से बात करने की कोशिश की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि फोन कॉल पर की गई बातचीत में मित्तल कहा कि ये सब PR स्टंट है और कंटेट क्रिएटर ऐसा फेम के लिए कर रहा है.
घर जाने की बात को कबूला
हालांकि अमितेश मित्तल इस बात को माना कि वो उसके घर गए थे. लेकिन उसका कहना है कि उसे सिर्फ बातचीत करनी थी और उन्होंने वही की. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. अमितेश मित्तल ने यह भी बताया कि पुलिस कंप्लेंट के बारे में उन्हें सारी जानकारी है.
ये भी पढ़ें: दिल दहला देने वाले हादसे से कांप उठा इंदौर, एक ही झटके कई लोगों की चली गई जान...
ADVERTISEMENT