हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस माही विज के गुस्से और बयान की खूब चर्चा हो रही है. माही गुस्से में लाल दिख रही है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. माही के गुस्से की वजह भी जायज क्योंकि लोगों ने काम ही ऐसा किया है, जो किसी के लिए बर्दाश्त कर पाना खासतौर पर एक महिला के लिए नामुमकिन है, क्योंकि ये बात किसी की अस्मिता से जुड़ी है. मामला बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड में न जाने कितने ही लोगों के गॉड फादर कहे जाने वाले नदीम कुरेशी से जुड़ा है.
ADVERTISEMENT
बीते दिनों जब 14 साल के बाद माही विज और उनके पति जय भानुशाली ने अपनी शादी में तलाक लिया तो तलाक दो लोगों के बीच ही हुआ लेकिन खबर दुनिया के लिए बन गई. लेकिन उसके बाद जो हुआ या हो रहा है उसी पर माही विज को गुस्सा फूटा है, जिसमें उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं उनके एक्स हस्बैंड जय भानुशाली.
चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आज जानेंगे क्या है पूरा मामला, क्यों हो रही लव जिहाद की चर्चा, क्यों आहत होकर माही विज ने कहा Shame on u, क्यों तलाक के बाद भी माही को मिल रहा जय का सपोर्ट, कौन हैं नदीम कुरैशी, क्या है दो बच्चों को गोद लेने और फिर छोड़ देने की कहानी...
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी को अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया था. तलाक के बाद माही और जय के अलावा एक और नाम चर्चा में है, नदीम कुरैशी. वही नदीम कुरैशी जिनका जिक्र माही ने इमोशनल होकर अपनी वीडियो में कई बार किया. हाल ही में माही ने अपने करीबी दोस्त नदीम के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं और मामला चर्चा में आ गया. हालांकि ये पहली बार बिल्कुल नहीं था जब माही ने नदीम के साथ कोई फोटो शेयर किया हो.
दरअसल 10 जनवरी को माही ने नदीम के बर्थडे के मौके पर नदीम के साथ फोटो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा. इसके अलावा जय और माही की बेटी के इंस्टा अकाउंट से नदीम को अब्बा लिखकर एक फोटो शेयर किया गया जिसके बाद माही और नदीम की ट्रोलिंग शुरू हो गई. माही बताती हैं कि नदीम को उनकी बेटी तारा से अब्बा कहलवाने की मर्जी दोनों की था. ऐसे में नदीम पर माही का घर तुड़वाने और लव जिहाद के आरोप लगे, क्या कुछ नहीं कहा गया, तब हारकर माही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर कर मीडिया को लताड़ा और कहा Shame on u. इसके बाद कई टीवी एक्टर्स और जय ने भी माही को सपोर्ट किया.
कौन हैं नदीम कुरैशी?
जिन नदीम कुरैशी की बात हो रही है वो कोई छोटे-मोटे शख्स नहीं हैं, बॉलीवुड में उन्हें सैकड़ों लोगों का गॉड फादर कहा जाता है. नदीम सालों से जय और माही के दोस्त हैं और अगर आप दोनों की इंस्टा प्रोफाइल को खंगालेंगे तो तीनों के साथ में कई फोटोज देखने को मिल जाएंगे. नदीम एक मीडिया प्रोफेशनल और प्रोड्यूसर हैं जिनका बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से लंबा कनेक्शन रहा है. वे सलमान खान के काफी करीब माने जाते हैं और सलमान खान टेलीविजन यानी SKTV से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में उन्होंने प्रोड्यूसर और एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया है. उनकी सलमान के साथ दोस्ती काफी पुरानी है.
तलाक के बाद भी जय-माही को एक-दूसरे को क्यों कर रहें सपोर्ट?
बता दें, पिछले करीब एक साल से माही और जय भानुशाली के बीच विवाद की खबर सामने आ रही थीं. हाल में दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर अफवाहों को सही बता दिया. दोनों ने अपने स्टेटमेंट में लिखा था कि वो अपनी मर्जी से अलग हो रहे हैं लेकिन अपने तीनों बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करेंगे.
माही और जय की एक ही बेटी है तारा जिसे उन्होंने 2019 में जन्म दिया था लेकिन इससे पहले उन्होंने 2017 में अपने हाउस हैल्प के दो बच्चे एक बेटा और बेटी को गोदी लेने की बात कही थी हालांकि दोनों ने इन बच्चों को कानूनी रूप से गोद नहीं लिया था लेकिन आज भी दोनों इन बच्चों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें जय और माही तीनों बच्चों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
जय और माही की फिल्मी लव-स्टोरी
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो जय भानुशाली और माही विज की मुलाकात बाकी स्टार कपल्स की तरह सेट पर नहीं हुई थी. दोनों दोस्त की एक पार्टी में मिले थे, जहां दोनों ही एक दूसरे को देखते रह गए. जय माही पर दिल हार बैठे थे और माही का हाल भी कुछ ठीक नहीं था. पहली मुलाकात के बाद ही जय और माही खुद से दूर नहीं रह पाए.
जय भानुशाली और माही विज दोस्त बने और दोनों ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया. इस तरह ही इन दोनों ने प्यार की सीढ़ी पर पहला कदम रखा. दोनों कुछ दी दिनों में काफी क्लोज भी आ गए थे. जय भानुशाली ने अपने एक इंटरव्यू में माही विज के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि जब वह किसी के साथ शादी के लिए तैयार होंगे तब ही रिलेशनशिप में आएंगे और इस तरह माही विज जय की पहली और आखिरी गर्लफ्रेंड बनीं.
विदेश में की थी शादी लेकिन लोगों से छुपाए रखा
जय ने बताया था कि उन्होंने महज 3 महीने के अंदर ही ये तय कर लिया था कि वह माही विज से शादी करने वाले हैं. माही ने भी जय का साथ जिंदगी भर निभाने की प्लानिंग कर ली थी. इसके बाद दोनों ने विदेश में जाकर ईसाई धर्म से शादी की. हालांकि, दोनों ने लंबे वक्त तक इस शादी को छुपाकर रखा था. जय भानुशाली और माही विज की शादी का खुलासा काफी दिलचस्प अंदाज में हुआ. माही विज एक पार्टी में मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं, जिसके बाद ही उनकी शादी के बारे में सब लोगों को पता चला.
माही विज ने बताया था कि वो किसी को बताते नहीं थे लेकिन जब किसी को शादी का पता चलता था तो सवाल होने पर कुछ छुपाते भी नहीं थे. 2026 में दोनों ने एक दूसरे की सहमति से तलाक ले लिया, जिसका ऐलान दोनों ने 4 जनवरी को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए किया था. फिर माही की जिंदगी में तलाक के बाद एक सोशल मीडिया ने तूफान मचा दिया, जिसे उन्होंने बुरी तरह तोड़ दिया.
यहां देखें खबर का वीडियो
ADVERTISEMENT

