3 बार हुआ तलाक, एक पति की हो चुकी है मौत; अब 43 की उम्र में चौथी शादी करने जा रही है ये एक्ट्रेस

South Actress Vanitha Vijayakumar: साउथ की एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार की चौथी शादी की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. उनकी जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है और वो इस साल 5 अक्टूबर को कोरियोग्राफर और एक्टर रॉबर्ट राज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

vanitha_vijaykumar

साउथ की एक्ट्रेस वनिथा विजयकुमार ने चौथी शादी का ऐलान कर दिया है.

सुमित पांडेय

03 Oct 2024 (अपडेटेड: 03 Oct 2024, 05:04 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

वनिता विजयकुमार की चौथी शादी की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है

point

वनिता की इससे पहले तीन शादियां हुई हैं, जिसमें आखिरी वाले पति की मौत हो गई थी

साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस सच्चे प्यार की तलाश में तीन बार शादी कर चुकी हैं. अब 43 की उम्र में चौथी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हम बात कर रहे हैं तमिल अभिनेत्री वनिता विजयकुमार की. हाल ही में उनकी एक इंस्टा पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसमें वह घुटनों पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर समंदर किनारे की है और लोगों को बेहद पसंद आ रही है.

Read more!

वनिता विजयकुमार की चौथी शादी की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. उनकी जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है और वो इस साल 5 अक्टूबर को कोरियोग्राफर और एक्टर रॉबर्ट राज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस रोमांटिक पोस्ट के बाद से उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.

तीन बार शादी और तीनों का हुआ अंत

वनिता की जिंदगी में प्यार ने कई बार दस्तक दी, लेकिन हर बार उनका रिश्ता टूट गया. उनकी पहली शादी साल 2000 में आकाश नाम के शख्स से हुई थी. दोनों सात साल तक साथ रहे, लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद वनिता ने दूसरी शादी 2007 में राजन आनंद से की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और 2012 में दोनों अलग हो गए.

तीसरी बार, वनिता ने 2020 में डायरेक्टर पीटर पॉल से शादी की, लेकिन यह शादी सिर्फ चार महीने तक चली. पीटर पॉल की कुछ समय बाद मौत हो गई और वनिता फिर से अकेली रह गईं.

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की बेटी को तिरुपति मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों करना पड़ा डिक्लेरेशन साइन, क्यों है ये चर्चा में?

कौन हैं वनिता के चौथे पति?

अब वनिता अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट राज के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी का फैसला लिया है. वनिता और रॉबर्ट की शादी की खबर उनके फैंस को बेहद खुशी दे रही है, क्योंकि एक्ट्रेस ने कई मुश्किलों के बावजूद फिर से अपने जीवन में प्यार और खुशी की शुरुआत की है.

वनिता विजयकुमार की इस चौथी शादी से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि सच्चा प्यार पाने की कोई उम्र नहीं होती. अब उनके फैंस बेसब्री से इस नए सफर की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp