Miss Dark Queen Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सोमवार की सुबह तब काली हो गई जब इस जगत की मिस डार्क क्विन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. दरअसल 25 साल की मॉडल और 2021 की मिस पुडुचेरी विजेता सैन रेचल अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने रविवार को जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में अंतिम सांस ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सैन ने आत्महत्या की, हालांकि पुलिस हर एंगल की जांच कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
रंगभेद के खिलाफ आवाज थी सैन
सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी मेहनत और हौसले से एक अलग पहचान बनाई थी. बचपन में मां को खोने के बाद उनके पिता ने उनकी परवरिश की और मॉडलिंग के सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. इंडस्ट्री में गोरे रंग के प्रति रूढ़ियों के खिलाफ सैन ने न सिर्फ जंग लड़ी, बल्कि 2019 में 'मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु' और 2021 में 'मिस पुडुचेरी' का खिताब जीतकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया.
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बिखेरी चमक
सैन ने लंदन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और साथ ही भारत का नाम भी रौशन किया. इसके साथ ही वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय थीं. उनकी प्रेरक कहानी और बुलंद हौसले ने कई लोगों को प्रेरित भी किया.
डिप्रेशन से जूझ रही थीं सैन
हाल ही में सैन की शादी हुई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन से गुजर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को उन्होंने नींद की गोलियों की अत्यधिक मात्रा ले ली थी. उनके पिता उन्हें तुरंत पुडुचेरी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को सैन को JIPMER में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस जांच में जुटी
उरलैयनपेट्टई पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सैन ने यह कदम क्यों उठाया. उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. सैन की इस तरह अचानक चले जाने से उनके प्रशंसक सदमे में हैं.
यह खबर भी पढ़ें: लकी साबित हुईं गिन्नी चतरथ को पति कपिल शर्मा ने ऐसा क्यों कहा था- मुझे कभी कॉल मत करना ?
ADVERTISEMENT