शर्मिला टैगोर को पहली नजर में दिल दे बैठे थे टाइगर पटौदी, 4 साल तक मनाया, फिर रख दी ये शर्त

Tiger-Sharmila Love Story: शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का एक खूबसूरत संगम है. साल 1965 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी पहली नजर में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे. लेकिन इस प्रेम कहानी को मुकाम तक पहुंचने में चार साल लग गए.

शर्मिला टैगोर को मनाने में टाइगर पटौदी को लगे थे 4 साल.
शर्मिला टैगोर को मनाने में टाइगर पटौदी को लगे थे 4 साल.

सुमित पांडेय

• 08:43 PM • 01 Jan 2025

follow google news

Tiger-Sharmila Love Story: शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का एक खूबसूरत संगम है. साल 1965 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी (जिन्हें प्यार से टाइगर पटौदी कहा जाता है) को पहली नजर में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे. लेकिन इस प्रेम कहानी को मुकाम तक पहुंचने में चार साल लग गए. शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी ने अपने मां-पिता की हाल ही में बीती 57वीं मैरिज एनिवर्सिरी पर एक तस्वीर शेयर की और बहुत सुंदर नोट लिखा... आइए जानते हैं इस अनोखी लव स्टोरी के दिलचस्प पहलू...

Read more!

साल 1965 में शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली ही मुलाकात में नवाब पटौदी को शर्मिला का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहद पसंद आया. उन्होंने तुरंत ही तय कर लिया कि यही उनकी जीवनसंगिनी बनेंगी. लेकिन शर्मिला को मनाना इतना आसान नहीं था.

4 साल लगे मनाने में

नवाब पटौदी ने शर्मिला को इंप्रेस करने के लिए अनोखे तरीके अपनाए. उन्होंने शर्मिला को 7 रेफ्रिजरेटर भेजे, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने लगातार चार साल तक रोजाना शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे. उनकी यह कोशिश आखिरकार रंग लाई और शर्मिला का दिल जीत लिया.

टाइगर पटौदी की मां ने रख दी ये शर्त 

शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की शादी 27 दिसंबर 1968 को हुई. लेकिन इससे पहले नवाब पटौदी की मां ने एक शर्त रखी थी कि शर्मिला इस्लाम अपनाएं. शादी के बाद शर्मिला का नाम बदलकर आयशा सुल्तान रखा गया. हालांकि, इस बदलाव के बावजूद शर्मिला ने अपनी पहचान और करियर को कभी पीछे नहीं छोड़ा.

शर्मिला और नवाब पटौदी के तीन बच्चे हैं. सैफ अली खान, सबा अली खान, और सोहा अली खान. सैफ अली खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. सबा अली खान एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं, जबकि सोहा अली खान भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.

Mohammed Rafi Centenary: मन्ना डे ने कहा था- रफी साहब जैसा गाते थे, शायद ही कोई गा पाता...

57 साल पुरानी शादी की यादें

शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की शादी को 56 साल हो चुके हैं. उनकी बेटी सबा अली खान ने हाल ही में शादी की दुर्लभ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'जब हैरी सैली से मिला. जब महामहिम शर्मिला टैगोर से मिले.' आंखें मिलीं और बाकी इतिहास है.

सबा ने लिखा खूबसूरत नोट

सबा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह अपने अब्बा को हर साल उनकी शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं देने जाती थीं. उनके अब्बा मुस्कुराते हुए कहते, 'क्या आज है?' और फिर चुपके से शर्मिला के लिए फूल सजाते. सबा ने लिखा, 'काश वो दिन अभी भी होते' लेकिन ज़िंदगी चलती रहती है और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहती हैं.'

एक अनोखी प्रेम कहानी

शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की प्रेम कहानी सिर्फ एक क्रिकेटर और अभिनेत्री की कहानी नहीं है, बल्कि यह दो अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं के मेल का प्रतीक है. उनकी शादी, प्यार और साथ ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार हर बाधा को पार कर सकता है.

ये भी पढ़ें:  2700 करोड़ की मालकिन है पटौदी खानदान की बहू, देखिए वो तस्वीरें जो पहले कभी नहीं देखी होंगी

 

    follow google news