बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढ़ा ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बताया कि परिणीति ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी ने उनके चाहने वालों में उत्साह भर दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस कपल ने अगस्त 2025 में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंशी की बात रिवील की थी. उन्होंने उस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें एक केक की तस्वीर थी जिस पर लिखा था “1 + 1 = 3” और दो सुनहरे बच्चे के पांव के निशान भी दिखाई दे रहे थे.
फैंस दे रहें बधाई
परिणीति और राधव के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर बधाइयां दे रहे हैं. कुछ यूजर ने कहा कि परिणीति और राधव के घऱ में दिवाली की खुशियां दोगुनी होने वाली हैं. तो कुछ ने कहा कि घर में खुशियां आने का इससे बेहतरीन दिन क्या ही हो सकता है.
परिणीति के पोस्ट पर कुछ फैंस ने तो ये भी कहना शुरू कर दिया है कि ये बड़ा होकर हीरो बनेगा तो कुछ ने कहा कि ये राजनीति में आएगा.
नहीं आई है तस्वीर
हालांकि अब तक दोनों ने अपने बेटे की कोई जानकारी साझा नहीं किया है कि बच्चा कब और कहां जन्मा, उसका नाम क्या रखा गया है या माता‑शिशु की स्थिति कैसी है. लेकिन यह जानकारी है कि प्रसव के पहले अभिनेत्री को दिल्ली के अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहां पति Raghav Chadha भी उन्हें साथ देने पहुंचे.
परिणीति और राघन की लव‑स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है. दोनों ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी.
ये भी पढ़ें: फेमस टीवी एक्टर पंकज धीर का निधन, महाभारत सीरियल में निभाया था कर्ण रोल
ADVERTISEMENT