फेमस टीवी एक्टर पंकज धीर का निधन, महाभारत सीरियल में निभाया था कर्ण रोल

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर टीवी एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की महाभारत सीरियाल में कर्ण का यादगार किरदार निभाया था.

Pankaj Dheer
Pankaj Dheer
social share
google news

फेमस टीवी एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer death) का बुधवार को कैंसर से निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की लोकप्रिय सीरियल महाभारत (Mahabharat actor Pankaj Dheer) में कर्ण का रोल निभाया था. इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने एक्टर के निधन की जानकारी दी.

नहीं रहे पंकज धीर

बताया जा रहा है कि पंकज को कैंसर की बीमारी थी. ये ठीक भी हो गई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों में बीमारी दोबारा लौट आई थी. ऐसे में एक्टर की हालत गंभीर बनी हुई थी. इस दौरान उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हई थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब पंकज की मौत की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक मातम छाया हुआ है. उनके फैंस और सेलिब्रिटीज नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मूंछों के कारण छूटा 'अर्जुन' का किरदार

पंकज धीर को 1988 में बीआर चोपड़ा की ऐतिहासिक सीरीज महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था. उनके इस रोल को आज भी दर्शकों के बीच सराहा जाता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने अर्जुन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी साइन हो गया था. हालांकि, उनका ऑडिशन अच्छा होने के बावजूद यह रोल उन्हें नहीं मिला और अभिनेता फिरोज खान को दे दिया गया.

यह भी पढ़ें...

पंकज धीर ने  कहा था कि मेकर्स चाहते थे कि वह बृहन्नला के रोल के लिए अपनी मूंछें हटा दें. लेकिन उन्होंने ऐसा  करने से मना कर दिया था. इसलिए उन्हें अर्जुन का रोल नहीं दिया गया था. महाभारत सीरियल के अलावा उन्होंने चंद्रकांता और द ग्रेट मराठा जैसे कई पौराणिक शोज में भी काम किया. इसके साथ ही सोल्जर, बादशाह और सड़क फिल्म  में भी शानदार भूमिकाएं निभाई थी.

    follow on google news