"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ये एक ऐसा टेलिविजन शो है जिसे शायद ही किसी ने नहीं देखा होगा. भारत के हर घरों में पिछले 17 सालों से ये शो लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम कर रहा है.
ADVERTISEMENT
खास बात ये है कि इस शो ने कई दफा टीआरपी के मामले में भी सबको पीछे छोड़ा है और हाल ही में 4000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.
वैसे तो इस शो के सभी किरदार काफी मजाकिया और दिलचस्प हैं लेकिन जेठालाल की ज़िंदगी में एक किरदार ऐसा है भी जो हमेशा टेंशन और खर्चा लेकर आता है और वह कोई और नहीं बल्कि जेठालाल का साला सुंदरलाल है.
हमेशा पैसों की जुगत में लगा रहता है ये किरदार
अगर आप भी इस शो को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि कैसे ये किरदार जेठालाल की जिंदगी में परेशानियां खड़ी करता रहता है. जब भी वह अपने दीदी के घर पहुंचता है तो कभी फ्लाइट के टिकट के नाम पर तो कभी खाने के नाम पर, अपने जीजा से पैसा लेता रहता है.
अब इस कॉमेडि शो के एक फैन ने सुंदरलाल के 17 सालों के कर्ज का पूरा हिसाब-किताब लगा डाला है. उसने पूरे खर्च को जोड़ते हुए एक वीडियो भी बनाई जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुंदरलाल ने अब तक जेठालाल से कितना खर्च करवाया या उधार लिया. खाने-पीने से लेकर ट्रैवल तक का खर्च जोड़ते-जोड़ते नतीजा ये निकला कि सुंदरलाल अब तक लगभग 10.9 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक की चपत जेठालाल को लगा चुका है.
ये आंकड़ा सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. इस शो के फैंस ने भी जमकर मीम्स बनाए और सुंदरलाल को ‘टीवी जगत का सबसे खर्चीला ब्रदर इन लॉ’ की उपाधी दे डाली.
टीआरपी में टॉप पर
वहीं इस शो की पॉपुलैरिटी की बात की जाए तो इस हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. हालांकि फैंस इस बात से परेशान भी हैं कि पिछले कुछ हफ्तों से जेठालाल और बबीता जैसे अहम किरदार शो से गायब हैं. इससे दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन दोनों ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है.
चल रहा भूतनी वाला ट्रैक
फिलहाल शो में एक नया ‘भूतनी’ वाला ट्रैक चल रहा है, जिसमें जेठालाल और चकोरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस को भी उम्मीद है कि जल्द ही जेठालाल की जबरदस्त एंट्री होने वाली है, और गोकुलधाम वाले एक बार फिर उनके कारनामों से हंसी में लोटपोट होंगे.
लेकिन तब तक तो बस यही सवाल हर किसी के मन में है, "जेठालाल अपना सारा पैसा सुंदरलाल से कब वसूल करेगा?
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को मिली नई 'आशिकी गर्ल'! कौन हैं 'सैयारा' की हीरोइन अनीत पड्डा..बिना गॉडफादर कैसे हुई
ADVERTISEMENT