बॉलीवुड को मिली नई 'आशिकी गर्ल'! कौन हैं 'सैयारा' की हीरोइन अनीत पड्डा..बिना गॉडफादर कैसे हुई सुपरहिट?

कीर्ति राजोरा

Anit Padda: 22 वर्षीय अनीत पड्डा रातों-रात बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन गई हैं. कॉलेज के दिनों में कभी रात भर बसों में तो कभी सुबह की ट्रेनों में सफर करने वाली इस लड़की ने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Anit Padda
Anit Padda
social share
google news

Saiyara Anit Padda: बॉलीवुड में फिल्मों का मिजाज तेजी से बदल रहा है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण मोहित सूरी की हालिया रिलीज 'सैयारा' (Sayyara) का माना जा सकता है. यह फिल्म बिना किसी आइटम सॉन्ग, बिना किसी बड़े सुपरस्टार या गेस्ट अपीयरेंस के फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

थिएटर से वीडियो सामने आ रही हैं जहां दर्शक फिल्म के इमोशनल सीन्स से इतने प्रभावित हैं कि कोई आईवी ड्रिप के साथ तो किसी को सीपीआर देते हुए भी देखा जा रहा है. इस साधारण और शांत प्रेम कहानी को मोहित सूरी ने पर्दे पर बखूबी उतारा, जिसमें दो नए चेहरों, अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने जान फूंक दी. विशेष रूप से, अनीत पड्डा की खूबसूरती और इंप्रेशिव एक्टिंग के कारण युवा उनका 'नेशनल क्रश' बता रहे हैं. 'सैयारा' उनके एक्टिंग करियर का एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुई है.

एक साधारण परिवार से आने वाली 22 वर्षीय अनीत पड्डा रातों-रात बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन गई हैं. कॉलेज के दिनों में कभी रात भर बसों में तो कभी सुबह की ट्रेनों में सफर करने वाली इस लड़की ने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनकी एक्टिंग स्किल और स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी है कि दर्शकों को रुलाने पर मजबूर कर दिया.

'आशिकी 2' की याद दिलाती 'सैयारा'!

'आशिकी 2' के बाद दर्शकों को 'सैयारा' के जरिए एक ऐसी इमोशनल लव स्टोरी देखने को मिली है जिससे वे गहराई से जुड़ पा रहे हैं. 'सैयारा' का जॉनर और ट्रीटमेंट काफी हद तक 'आशिकी 2' जैसा है, जिसे मोहित सूरी ने ही निर्देशित किया था. दोनों फिल्मों की शैली और ऑनस्क्रीन प्रस्तुति में काफी समानताएं हैं. जहां अहान पांडे, चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, वहीं अनीत का बॉलीवुड के फिल्मी परिवारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. यही वजह है कि उनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी, मगर थिएटर्स में लोग उनका काम देखकर फूट-फूट कर रो रहे हैं. 'सैयारा' और इसके सितारों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है.

यह भी पढ़ें...

इस बीच, अनीत पड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो साझा कर बताया है कि अनीत ने एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों की डील पूरी कर ली है. खबर है कि अनीत आने वाले समय में यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) प्रोडक्शन हाउस की तीन मूवीज में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो बतौर एक्ट्रेस अनीत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी होगी.

बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का जलवा और अनीत की कास्टिंग

जिस तरह से 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, उससे यह फिल्म अनीत पड्डा के एक्टिंग करियर के लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू बन गई है. रिलीज के 4 दिन के भीतर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते ही इस मूवी ने ब्लॉकबस्टर बनने की दावेदारी पेश कर दी है. बताया जा रहा है कि 'सैयारा' की कास्टिंग के लिए 100 लड़कियों के ऑडिशन के बाद अनीत को फाइनल किया गया था. मोहित सूरी अहान पांडे को पहले ही कास्ट कर चुके थे और उनके अपोजिट किसी ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो दर्शकों के लिए बिल्कुल नया हो. दिलचस्प बात यह है कि जब कास्टिंग का काम चल रहा था, उस समय फिल्म का टाइटल तक तय नहीं हुआ था. सैकड़ों लड़कियों के ऑडिशन लिए गए और अनीत उस भीड़ में सबसे अलग नजर आईं. मोहित सूरी से लेकर यशराज बैनर्स से जुड़े लोग भी उनसे काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया गया. कभी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आने वाली अनीत आज दर्शकों को ब्लॉकबस्टर दे गई हैं.

अहान और अनीत 'सैयारा' का हिस्सा तो बन गए, लेकिन उन्हें यह बात किसी को बताने की अनुमति नहीं थी. साथ ही, मेकर्स ने इस बात का भी ध्यान रखा कि फिल्म की रिलीज से पहले वे मीडिया से बात न करें. मोहित नहीं चाहते थे कि उनके लीड एक्टर्स सोशल मीडिया या टीवी मीडिया के जरिए पहले ही एक्सपोज हो जाएं, जिससे लोगों के बीच उन्हें देखने की उत्सुकता कम हो जाती. इसी वजह से उन्होंने अपने दोनों लीड एक्टर्स को प्रमोशनल इंटरव्यू, रील्स और शहरों के टूर से दूर रखा. यह तकनीक काम कर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में देशभर से 83 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 119 करोड़ रुपये कमाए.

कौन हैं अनीत पड्डा?

अहान की कहानी से अलग, अनीत पड्डा की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है. 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर के एक साधारण सिख परिवार में जन्मीं अनीत के पिता का एक छोटा सा बिजनेस है और उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं. अनीत पढ़ाई में भी अच्छी रही हैं, उन्होंने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया. अनीत का एक्टिंग करने का सपना बचपन से ही था, वह शुरू से ही कैमरा फ्रेंडली थीं. टीनएज में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और जल्द ही उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे. अनीत ने अपने मॉडलिंग के शौक को जिंदा रखा और अलग-अलग कॉलेज इवेंट्स में सक्रिय रहीं.

'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' वेब सीरीज में भी कर चुकी काम 

कॉलेज के काम और ऑडिशन को एक साथ करते हुए अनीत अक्सर मुंबई और चंडीगढ़ जाती थीं. कभी रात भर बस में तो कभी सुबह की ट्रेन में बिताती थीं, ताकि क्लास में समय पर पहुंच सकें. 'सैयारा' में अपने लीड रोल से पहले, उन्होंने रेवती की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) में एक सपोर्टिंग रोल किया था और बाद में 2024 में वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' (Big Girls Don't Cry) में भी अनीत ने काम किया, जिसमें काजोल भी थीं. आज अनीत एक आम लड़की से उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास बन गई हैं. वैसे अनीत एक मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं. 2024 में उन्होंने बतौर सिंगर अपना गाना 'मासूम' रिलीज किया था, जिसे उन्होंने 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के लिए भी गाया था. वहीं, वह 13 साल की उम्र से कविताएं लिखने का भी शौक रखती हैं.

अनीत की नेट वर्थ कितनी है?

अनीत की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में उनकी प्रॉपर्टी 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बताई गई है, जो उन्होंने फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सिंगिंग से बनाई थी. 'सैयारा' की सफलता को देखते हुए आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. अनीत ने बिना किसी गॉडफादर या बड़े नाम के सहारे जो कर दिखाया है, उससे उन्होंने एक मिसाल कायम की है कि कोशिश करने वाले की हार नहीं होती. 'सैयारा' से मिली कामयाबी अनीत के करियर की बस शुरुआत है. अब देखना यह है कि अनीत पड्डा इस चमकते सितारे को और कितना ऊंचा ले जाती हैं.

वीडियो देखें...

    follow on google news
    follow on whatsapp