भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की हत्या हुए पांच दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस के हाथ अबतक कुछ नहीं लग पाया है.
ADVERTISEMENT
इसे देखते हुए एक तरफ मनीषा के परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और पिछले 5 दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरी तरफ पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद समेत कई जिलों में मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं.
धरनास्थल पर बनाई गई कमेटी और स्थानीय प्रशाशन के बीच दो बार मीटिंग हुई लेकिन कमेटी ने साफ कह दिया कि जब तक दरिंदे गिरफ्तार नहीं होते तब तक परिवार मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं करेगा.
क्या है मामला, अब तक क्या क्या हुआ
11 अगस्त - हरियाणा के भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा निर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली. लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची. घर न लौटने पर परिवारवालों ने लोहारू थाने में मनीषा की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
12 अगस्त- एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. परिवार अपने बच्ची का तलाश करता रहा. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
13 अगस्त- सिंघानी गांव के खेत में मनीषा का शव मिसा. शव का सर धर से अलग था. गुस्साए परिजन रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगें.
14 अगस्त- परिवारवालों ने मनीषा का शव लेने से इनकार किया और सिविल अस्पताल में प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें बनाई गई.
14 अगस्त- इसी दिन पोस्टमार्ट की रिपोर्ट आई जिसमें मनीषा का 29.5 सेंटीमीटर गला कटा मिला. हालांकि अतक रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
15 अगस्त- परिवारवालों ने दोबारा पोस्टमार्टन करने की मांग की. परिवार के सपोर्ट में सांसद धर्मवीर चौधरी भी पहुंचे.
16 अगस्त- सीएम ने मामले की गंभीरता और पुलिक की लापरवाही देखते हुए भिवानी के SP को हटाया. कई पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए.
16 अगस्त- दूसरे पोस्टमार्टम के रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं की गई.
विपक्षी नेताओं ने क्या कहा
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने इस पंचायत में शामिल होकर न सिर्फ मनीषा के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग उठाई बल्कि नायब सैनी सरकार की फेल होती कानून व्यवस्था को लेकर कड़ी खिंचाई भी की.
इनेलो की तरफ से महिला नेत्री सुनैना चौटाला ने पंचायत में शिरकत की और मनीषा के परिजनों को हर संभव मदद का वादा करते हुए प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
इसके अलावा आज की पंचायत में कांग्रेस नेता राव दान सिंह, लोहारू विधायक राजबीर और गोहाना से निर्दलीय चुनाव लड़े सोशल मीडिया स्टार हर्ष छिक्कारा ने भी हिस्सा लिया.
सीएम ने भी दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर सीएम सैनी ने भी आज कुरुक्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वो हर मिनिट इस मामले का अपडेट ले रहे हैं और एक दो दिन में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें; यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पहला वीडियो आया सामने, पिता ने दर्ज करवाई FIR
ADVERTISEMENT