यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पहला वीडियो आया सामने, पिता ने दर्ज करवाई FIR
Elvish Yadav House Firing Video: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. गुरुग्राम में आज सुबह करीब 5:25 बजे तीन अज्ञात हमलावरों ने एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
ADVERTISEMENT

Elvish Yadav House Firing Video: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. गुरुग्राम में आज सुबह करीब 5:25 बजे तीन अज्ञात हमलावरों ने एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये हमलावर एक बाइक पर आए थे और उन्होंने घर के मेन गेट, ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल की दीवारों पर कई गोलियां चलाईं. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
एल्विश के पिता ने दर्ज करवाई FIR
एल्विश के पिता रामअवतार यादव ने इस घटना की जानकारी देते हुए सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. रामअवतार यादव ने यह भी कहा कि यह हमला उनके परिवार को जान से मारने की नीयत से किया गया था. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें पहले कोई धमकी भरा कॉल या मैसेज आया था.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन टीम (SCENE OF CRIME TEAM), फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और सीआईए (CIA) टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल और सिक्के बरामद किए, जिन्हें आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है. रामअवतार यादव की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
विदेशी गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी लेने को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें खुद को गैंगस्टर बताने वाले नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ (भाऊ रितोलिया) ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. इन गैंगस्टर्स ने अपने पोस्ट में लिखा: 'जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न. आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली है वो NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलाई है. इसको आज हमने अपना परिचय दिया है. बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके. जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.' इस पोस्ट के साथ दो पिस्तौल की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं और इसे “BHAU GANG SINCE 2020” के नाम से जारी किया गया है.
एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी का वीडियो