Bhiwani Manisha Case: भिवानी की 19 साल की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में उनके पिता संजय का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि इस मामले को राजनीतिक रंग न दिया जाए.
ADVERTISEMENT
संजय ने कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद से कुछ लोग और राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे वे काफी परेशान हैं.
मनीषा के पिता ने क्या कहा?
संजय ने वीडियो में बताया कि उन्होंने हरियाणा सरकार से दो मुख्य मांगें रखी थीं- पहली, मनीषा की मौत की सीबीआई जांच और दूसरी, मेडिकल जांच. संजय ने हाथ जोड़कर सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे इस मामले को राजनीतिक हथियार न बनाएं.
उन्होंने कहा, "हरियाणा सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमारी दोनों मांगें मान ली हैं."
विधानसभा में हुआ था जमकर हंगामा
बता दें, शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इस मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. कांग्रेस ने मनीषा की मौत और प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी.
कांग्रेस विधायकों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर लेकर सदन में विरोध जताया और कार्यवाही को बाधित किया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को चार घंटे में छह बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आखिर में विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: मनीषा की मौत कैसे हुई? भिवानी हॉस्पिटल और PGI रोहतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई अलग-अलग बातें!
ADVERTISEMENT