रेवाड़ी से CET एग्जाम देने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, 7 महीने की बेटी और परिवार गंभीर रूप से घायल

Haryana CET Exam: रेवाड़ी से CET एग्जाम की परीक्षा देने के लिए जा रहे एक परिवार के लिए ये दिन काल बन गया. यहां i20 कार के आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पीछे चल रही कार मे ड्राईवर ने खुद को बचाने के चक्कर में कट मारा और कार पलट गई.

CET Exam Haryana
CET की परीक्षा देने जा रही महिला की हादसे में मौत.

न्यूज तक

• 05:41 PM • 26 Jul 2025

follow google news

Haryana CET Exam: हरियाणा में CET परीक्षा का दिन एक परिवार पर दुखों का कहर बनकर टूट पड़ा. यहां CET की परीक्षा देने जा रही एक महिला की हादसे में मौत हो गई. वहीं, महिला का पति, देवर और सात महीने की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की पहचान अंजना के रूप में हुई है. वो रेवाड़ी के बड़ावास गांव की रहने वाली थी. अंजना अपने पति प्रदीप, देवर सिद्धार्थ और सात महीने की बेटी के साथ i20 कार में रेवाड़ी से सोनीपत  जा रही थी.

Read more!

इस दौरान जब कार खरखौदा से सोनीपत मार्ग पर ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंची तो तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में प्रदीप ने गाड़ी को बचाने के लिए कट मारा. लेकिन इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर कई बार पलटी खा गई.

बेटी सहित कई लोग थे सवार

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां से  शुरूआती उपचार के बाद अंजना, सिद्धार्थ और 7 महीने की बेटी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. लेकिन इस दौरान इलाज के बीच अंजना की मौत हो गई.  वहीं, बाकी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

शख्स के बताई हादसे की पूरी कहानी

घटना के समय मौजूद एक शख्स ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वो टोल तक पहुंचा तो गाड़ी पलटी हुई थी. उन्होंने कहा कि लोग बता रहे थे कि ये परिवार पेपर देने जा रहा था. गाड़ी तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे पलट गई. 

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार के मुताबिक, झरोट गांव के पास कार पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत पीजीआई रोहतक भिजवाया. हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बाकी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से की अपील

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और समय से पहले केंद्रों के लिए निकलें. CET परीक्षा के लिए सोनीपत में 7000 से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं और जिला प्रशासन ने मुफ्त शटल बस सेवा सहित कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं.

यहां देखें हादसे का वीडियो

ये भी पढ़ें: 77 साल की दादी ने पोते के साथ तैराकी का ऐसा नमूना पेश किया कि वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

    follow google newsfollow whatsapp