77 साल की दादी ने पोते के साथ तैराकी का ऐसा नमूना पेश किया कि वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

न्यूज तक

77 year Dadi Viral Video: हरियाणा की 77 साल की दादी ने पोते के साथ नदी में तैराकी कर लोगों को हैरान कर दिया, वीडियो वायरल, फिटनेस और जज्बे को मिल रही सराहना.

ADVERTISEMENT

77-year-old grandmother swimming with grandson goes viral in Haryana
77 साल की दादी का वीडियो वायरल
social share
google news

हरियाणा से एक गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि वीडियो किसी नेता या किसी एक्टर का नहीं है बल्कि एक 77 साल की दादी है. 77 साल की इस ढलती उम्र में दादी की इस फुरती को देख सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. दादी 77 साल की उम्र में भी जबरदस्त तैराकी करती है और साथ ही उन्होंने दो युवकों की जान भी बचाई है. आइए विस्तार से जानते है दादी की पूरी कहानी.

इलाके में दादी का जज्बा चर्चा में

सोनीपत के गांव हुल्लाहेडी की रहने वाली सबों (दादी) 77 साल की उम्र होने के बाद भी उनमें इतना जज्बा और जोश भरा हुआ है की आस पास के ग्रामीण भी दादी के जज्बे को देख सलाम करते है. दादी का नदी में तैराकी और व्यायाम आस पास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. दादी अपने पोते के साथ देशी ढंग से आज भी अभ्यास और तैराकी कर लेती है जिसे देखकर सब हैरान है.

10 साल की उम्र से ही शुरू की तैराकी 

दादी ने खुद बताया कि उसने 10 साल की आयु से अपने गांव में ही तैराकी शुरू कर दी थी, जिसके बाद उसने लगातार तैराकी की और आज भी 77 साल की आयु में तैराकी करती है. दादी ने बताया कि देशी खाना और देशी ढंग से अभ्यास वो आज भी आराम से कर लेती है. फास्ट फूड उसे आज तक नहीं पता कैसा होता है.

यह भी पढ़ें...

देशी ढंग से रहना और देशी खाना आपको बीमारियों से बचा सकता है. आज की युवा पीढ़ी को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है. दादी सबों ने बताया कि उसने भी गंगा भी पार की हैं और तीन लोगों की जान भी बचाई हैं.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में 8वीं की छात्रा से रेप: उल्टी आने पर मां को हुआ शक, प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने पर पड़ोसी पर केस दर्ज

दादी के घर वालों ने बताई ये बात 

दादी के पोते चिरांग ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी. जिसे बहुत ज्यादा लोगों ने देखा ओर दादी के जज्बे को सलाम भी किया. सबों के बेटे संदीप ने बताया कि वो अपनी मां को आज भी देशी खाना ही देते हैं जिसके लिए अलग से गेहूं बोया जाता है. घर में दादी और पोते का खाना भी अलग बनता है. संदीप का कहना है कि उन्हें अपने बेटे का पहलवान बनना है और मां भी उसका साथ दे रहीं हैं.

यहां देखें दादी का वीडियो

follow on google news
follow on whatsapp