Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सात युवकों ने मिलकर एक युवक का किडनैप कर लिया. आरोप है कि इसके बाद इन युवकों ने उस शख्स को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने इस बर्बर पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ है बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सात में से पांच आरोपी अरेस्ट भी कर लिए गए हैं. लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
जंगल में बेरहमी से की पिटाई
मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. उसके भाई ने बताया कि आकाश पनीअपनी ड्यूटी से वापस आ रहा था. इस बीच कुछ युवक आए और उसे ईको कार में बैठकर अपने साथ ऊंचा गांव के सुनसान जंगल में ले गए. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने युवक के साथ मारपीट की. उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया.
वीडियो बनाकर किया वायरल
इस दौरान आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया. इस दिल दहलाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. लेकिन दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं बताए जा रहे हैं.
छोटी सी बात पर शादी में हुआ था झगड़ा
पुलिस के अनुसार, आरोपियों का मृतक आकाश के साथ कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में किसी छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था. इसी मामूली विवाद की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने आकाश को अगवा कर जंगल में ले जाकर इतनी बुरी तरह मारपीट की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई
ADVERTISEMENT