पत्नी की बीमारी के कारण अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ रहने वाले 40 साल के व्यक्ति को उसके ही पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुड़गांव के साइबर सिटी की है. मरने वाले व्यक्ति की दो बेटियां भी हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 2 अगस्त को डीएलएफ फेज-3 पुलिस स्टेशन में नारायण अस्पताल से एक घायल व्यक्ति की जानकारी आई. जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची तबतक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जांच से पता चला की मृतक बलियावास गांव का रहने वाला था और उसका नाम हरीश है.
मृतक की पहचान होने पर उनके भतीजे ने पुलिस को शिकायत दी. भतीजे के अनुसार हरिश को उसके गांव का एक शख्स विजय उर्फ सेठी 1 अगस्त को अपने साथ लेकर गया था. हरीश ने जाने से पहले विजय से 7 लाख रुपये लिए थे और उसी रात हरीश ने अपने भतीजे को फोन कर खाने के लिए 1,650 रुपये फोन-पे करने के लिए कहा, जो उसने कर दिए.
भतीजे के अनुसार उसी के अगले दिन भतीजे को यशमीत कौर का फोन आया और पता चला की उसके मामा यानी हरीश की मौत हो गई है. अस्पताल पहुंचने पर भतीजे ने हरीश को मृत पाया. भतीजे ने शिकायत में कहा कि उसे विजय और यशमीत कौर पर हत्या का शक था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
लिव-इन पार्टनर ने की हत्या
इस मामले की जांच के बाद हत्या की आरोपी 27 साल की यशमीत कौर को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि हरीश शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं.
हरीश की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी, जिसके कारण उसका यशमीत कौर के साथ रिश्ता बन गया था. वे दोनों डीएलएफ फेज-3 में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
प्रेमी का अपनी पत्नी से पास जाना नहीं था पसंद
यशमीत ने बताया कि उसे उसके ब्वायफ्रेंड का उसकी पत्नी के पास जाना पसंद नहीं थी. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाइयां होती रहती थी. हत्या वाले दिन भी ऐसा ही हुआ जिसके बाद यशमीत ने हरीश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी यशमीत कौर को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए कब मिलेंगे? लाडो लक्ष्मी योजना पर सीएम नायब सैनी ने दिया जवाब
ADVERTISEMENT