गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए पति-पत्नी की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सोशल मीडिया और ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. आरोप है कि इन्होंने OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर महंगी कारों के फर्जी विज्ञापन डालकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह और उसकी पत्नी अमृता कौर के रूप में हुई है. दोनों सेक्टर 77 की पालम हिल्स सोसाइटी में एक फ्लैट में रहते थे और उसका किराया करीब 50,000 रुपये प्रतिमाह था। यहीं से ये लोग ठगी की योजना बनाते और उसे अंजाम देते थे.
कैसे बनाते थे लोगों को शिकार?
पूछताछ में सामने आया है कि यह जोड़ी OLX पर पहले से डाली गई लग्जरी कारों की पोस्ट को टारगेट करती थी. ये लोग असली विक्रेताओं से संपर्क कर कुछ रकम देकर उनसे विज्ञापन हटवाते थे. इसके बाद उसी कार को अपनी बताकर दोबारा प्लेटफॉर्म पर डाल देते थे. फिर जब कोई खरीदार संपर्क करता, तो उससे एडवांस में पैसे की मांग की जाती थी. एक मामले में तो एक शख्स से फॉर्च्यूनर कार के नाम पर 50,000 रुपये की एडवांस रकम भी ले ली गई थी, लेकिन बाद में उसे कार नहीं मिली.
अमृता बनाती थी प्लान, जगमीत करता था सौदा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृता कौर इस ठगी की मास्टरमाइंड थी. वह विज्ञापन तैयार करती और उन्हें पोस्ट करती थी, जबकि जगमीत लोगों से डील फाइनल करता और पैसे ऐंठने का काम करता था.
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने ऐसे करीब 15 मामलों को कबूल कर लिया है. खास बात यह भी है कि जगमीत पहले भी कई बार इसी तरह की धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है भोंडसी जेल में 30 दिन और जालंधर जेल में 45 दिन.
ठगी के पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों ने ठगी के पैसों से कीमती गहने खरीदे थे, जिन्हें बाद में दिल्ली में बेचकर वे अपनी महंगी लाइफस्टाइल का खर्च उठाते थे. पुलिस को उम्मीद है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी ठगी के मामले सामने आ सकते हैं.
फिलहाल दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: मरीज की मदद करने आया था पति, MRI मशीन ने खींच लिया अंदर, दर्दनाक मौत! छोटी सी चूक बनी जानलेवा
ADVERTISEMENT