गुरुग्राम में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. युवक एक गाय को चिकन मोमोज खिलाते हुए देखा गया. वो बोला- ''वेस्ट कहां करना है. ये तो पनीर है, खा ले. आज से हम दोस्त हैं." 4 मिनट 7 सेकेंड के इस वीडियो में युवक एक ऐप पर लाइव है और वो वहां मिले टास्क पूरे कर रहा है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर आते हुए हिंदू संगठन के लोग भड़क गए. वे आरोपी के घर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT
लोगों की धार्मिक भावना भड़कने के बाद आरोपी माफी मांगने लगा. उसने कहा कि अनजाने में उससे भूल हुई है. आगे से वो ऐसा कोई काम नहीं करेगा. हालांकि लोग उसे माफ करने के मूड में नहीं थे. उन्होंने युवक की शिकायत पुलिस में कर दी. सेक्टर 56 थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे जमानत मिल गई है. युवक के खिलाफ पशु को अनहाईजेनिक फूड खिलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
क्या है ये पूरा माामला?
गुड़गाव के न्यू कॉलोनी इलाके का रहने वाला ऋतिक एक मोबाइल ऐप पर फूड से जुड़ा टास्क पूरा कर रहा था. इस टास्क में उसे चिकन मोमोज खाने थे. उसने ऐप पर लाइव होकर चिकन मोमोज खाना शुरू कर दिया. उसने अचानक खुद से कहा-ये कुत्ते वाले मोमोज तो नहीं हैं. पूछूं...फिर उसने दुकानदार से पूछा....चिकन मोमोज ही तो है न भैया...दुकानदार ने कहा- हां. इसके बाद वो बोला- चिकन ही है...कन्फर्म्ड है भाई कन्फर्म्ड. फिर वो एक सांड को देखकर कहता है...खतरनाक है भई ये खतरनाक है.''
फिर ऋतिक कहता है- यार मेरे से नहीं खाया जा रहा है. खाने वाले चैलेंज बकवास होते हैं. आई हेट दिस. कौन खाता है भई...16 मोमोज हो चुके हैं. रुक जाओ करता हूं इसे 16...फिर ऋतिक मोमोज खाने लगता है. तभी उधर से एक गाय उसके पास आती है. वो उसकी तरफ चिकन मोमोज बढ़ा देता है. कहता है- ''खाले-खाले कोई ना...मेरे से नहीं खाया जा रहा है. खाले...पनीर है.''
ऋतिक की इस हरकत ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़का दी. हिंदू संगठन आग बबूला हो गए. 7 दिसंबर को वीडियो रिकॉर्ड हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ऋतिक के घर पहुंच गए और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद माफ भी मंगवाई. साथ ही उसके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कर दिया. ध्यान देने वाली बात है कि ऋतिक दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA इंग्लिश ऑनर्स कर रहा है. उसके पिता दुकान चलाते हैं. वहीं मां डॉक्टर हैं.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
पानीपत से पकड़ी गई साइको चाची, हत्या के बाद मनाती थी जश्न, अब तक 4 बच्चों की ली जान
ADVERTISEMENT

