हरियाणा पुलिस के ADGP पूरन कुमार सुसाइड केस में नया मोड, सामने आई 2.5 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़ी नई कहानी!

हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके से वसीयत और आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. वही, इस मामले में एक शराब कारोबारी ने पूरन कुमार के PSO पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही है.

haryana adgp puran kumar case
haryana adgp puran kumar case

कमलजीत संधू

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 10:11 AM)

follow google news

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने पुलिस और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास में उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक वसीयत और आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नौकरी से असंतोष, मानसिक दबाव और प्रशासनिक विवादों का जिक्र बताया जा रहा है. उनकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिनके जवाब सुसाइड नोट और फॉरेंसिक जांच से मिलने की उम्मीद है. वहीं, इस मामले में नया मोड आ गया है. 

Read more!

पूरन कुमार केस में नया मोड

हरियाणा एडीजीपी सुसाइड नोट मामले में नया मोड आया है. एक शराब कारोबारी ने एडीजीपी के PSO सुशील पर मंथली 2.5 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एडीजीपी के PSO सुशील के खिलाफ शराब कारोबारी प्रवीण बंसल ने रोहतक शहर के थाना में ढाई लाख रिश्वत मंथली मांगने का मामला दर्ज करवाया है.

मामला दर्ज होने के पर ADGP के PSO सुशील को रोहतक पुलिस ने 2 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. शराब कारोबारी प्रवीण बंसल ने शिकायत में बताया कि एडीजीपी का PSO का फोन आया और एडीजीपी ये पूर्ण कुमार आईजी रोहतक रेंज ढाई लाख की मंथली की डिमांड कर रहा है. पुलिस जांच के बाद एडीजीपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया था.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को मंगलवार दोपहर 1:30 बजे सेक्टर-11 थाना क्षेत्र से आत्महत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर के नेतृत्व में पुलिस और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि पूरन कुमार ने अपने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से खुद को गोली मार ली. उनके सिर पर गोली का निशान मिला. पुलिस ने घटनास्थल से सर्विस रिवॉल्वर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वसीयत और सुसाइड नोट सहित कई सबूत जब्त किए हैं. घटनास्थल की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है.

SSP कंवरदीप कौर ने बताया, "हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी."

पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, इस समय जापान में सरकारी दौरे पर हैं. वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग के दौरे पर गई हैं. पुलिस ने बताया कि अमनीत के लौटने के बाद 8 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमॉर्टम होगा.

सुसाइड नोट में क्या मिला?

सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने नौकरी में भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और प्रशासनिक उपेक्षा की शिकायत की है. आठ पन्नों के इस नोट की अभी जांच चल रही है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ इसे वेरिफाइड करेंगे. इसके अलावा, जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच होगी.

ट्रांसफर के बाद छुट्टी पर थे IPS अधिकारी

पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के IPS अधिकारी थे. 29 सितंबर 2025 को उनका तबादला हुआ था और तब से वह छुट्टी पर थे. वह इस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) सुनारिया, रोहतक में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर तैनात थे.

सूत्रों के अनुसार, तबादले से वह कथित तौर पर नाराज थे और उन्होंने इसे प्रशासनिक अपमान बताया था. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी नौकरी से असंतुष्टि, भेदभावपूर्ण बर्ताव और मानसिक उत्पीड़न का उल्लेख किया है.

उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और वृद्ध मां हैं. बड़ी बेटी अमेरिका में पढ़ती है, जबकि छोटी बेटी चंडीगढ़ में रहती है. घटना की सूचना मिलने के बाद उनकी मां और ससुराल वाले सेक्टर-11 स्थित आवास पर पहुंचे.

Read More: हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने खुद को गोली मारने से पहले अपने सिक्योरिटी से क्या कहा था? पता चली ये बात

    follow google news