हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने खुद को गोली मारने से पहले अपने सिक्योरिटी से क्या कहा था? पता चली ये बात
खुद को गाली मारने से पहले ADGP ने सभी सुरक्षा कर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए और बेसमेंट में खुद को बंद कर लिया.

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाईएस पूरन ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली. इस मामले में अब तक ये नहीं पता चला पाया कि ये कदम क्यों उठाया है. हालांकि इस पूरे मामले में एख नई जानकारी ये सामने आई है कि खुद को गोली मारने से पहले एडीजीपी ने अपने सभी सुरक्षा कर्मियों को बाहर जाने के दिए निर्देश थे.
इसके बाद उन्होंने खुद को बेसमेंट में बंद किया और जाकर कुर्सी पर बैठें और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली.
कौन हैं वाईएस पूरन
वाई. पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अपने करियर के दौरान उन्हें उनके सख्त और निर्भीक स्वभाव के लिए जाना जाता थे. पूरन कुमार में अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं.
यह भी पढ़ें...
वे आईजीपी (रोहतक रेंज), आईजीपी (कानून-व्यवस्था), आईजी (दूरसंचार) और आईजी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) सुनारिया, रोहतक के पद पर तैनात रह चुके हैं.
साल 2025 के मध्य में सरकार ने एक ट्रांसफर आदेश के तहत उन्हें रोहतक रेंज से हटाकर PTC सुनारिया भेजा था. यही उनकी आखिरी तैनाती थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने खुद को मारी गोली, जानें कौन हैं वो और क्यों उठाया ऐसा कदम