हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नेशनल हाईवे पर आधी रात एक युवक ने शर्ट उतारकर जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल फुटेज में शख्स सड़क के बीच खड़ा होकर हाथ फैलाए एक कंटेनर ट्रक को रोकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला युवक फॉर्च्यूनर कार का मालिक है. आरोप है कि इससे पहले उसने एक Mustang कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर सड़क पर कपड़े उतारकर उत्पात मचाने लगा. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 29 नवंबर की रात का बताई जा रही है. मामले में हिसार के मिर्जापुर निवासी नवदीप ने आरोप लगाया कि वह 29 नवंबर को अपने भांजे की शादी से लौट रहे थे. उनकी Ford Mustang में दूल्हा-दुल्हन भी बैठे थे. तभी रात करीब 2:30 बजे बालोर गांव के पास फ्लाईओवर के नीचे एक सफेद फॉर्च्यूनर ने पहले ओवरटेक किया और फिर अचानक सामने से यू-टर्न लेते हुए Mustang में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में फॉर्च्यूनर मालिक के सिर पर चोट आई हैं. फिलहाल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शर्ट उतारकर किया खूब हंगामा
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले दोनों वाहनों के बीच दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर साइड को लेकर झगड़ा और हाथापाई हो चुकी थी. आरोप है कि उसी विवाद के बाद आगे चलकर पहले फॉर्च्यूनर मालिक ने Mustang को टक्कर मारी और फिर हाईवे पर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद फॉर्च्यूनर मालिक ने बीच सड़क पर शर्ट उतारकर खूब हंगामा किया. इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शख्स का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बताया गया कि हंगामा करने वाला युवक एक फॉर्च्यूनर का मालिक है और काफी संपन्न परिवार से आता है.
पुलिस ने क्या बताया?
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंस के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की कई एंगल से जांच कर रही है. एक्सीडेंट में दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं
ये भी पढ़ें: कौन है IPS आशना चौधरी, जो ट्रेनिंग के दौरान कर बैठी प्यार, अब बनी हरियाणा की बहू
ADVERTISEMENT

