कौन है IPS आशना चौधरी, जो ट्रेनिंग के दौरान कर बैठी प्यार, अब बनी हरियाणा की बहू

social share
google news
1.

1/7

उत्तर प्रदेश कैडर की युवा आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया और खबरों में छाई हुई हैं. वजह है उनकी शादी, जिसमें यूनिफॉर्म की दुनिया में मिलने वाली दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया और अब रिश्ता सात फेरे तक पहुंच गया.

2.

2/7

27 नवंबर को उन्होंने हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच के साथ शादी रचाई. दो दिन बाद यानी 29 नवंबर को हिसार के ट्यूलिप रिसॉर्ट में परिवार और मेहमानों के लिए शानदार डिनर का आयोजन किया गया.
 

3.

3/7

आशना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 28 अगस्त 1998 को हुआ था. पिता डॉ. अजीत चौधरी सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, जबकि मां इंदु सिंह गृहिणी हैं. परिवार में उनके छोटे भाई आकाश चौधरी भी हैं.
 

4.

4/7

स्कूलिंग के दिनों में आशना हमेशा पढ़ाई में निखरकर आईं. उनकी शुरुआती शिक्षा पिलखुआ के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई, इसके बाद वह उदयपुर के सेंट मैरी स्कूल और फिर डीपीएस गाजियाबाद में पढ़ीं. 12वीं में उन्होंने 96.5% अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का सबूत भी दे दिया.

5.

5/7

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स पूरा किया. UPSC की तैयारी के दौरान आशना ने अपना लक्ष्य पक्का रखा और 2022 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल कर आईपीएस बन गईं. इस समय वह मथुरा में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं.
 

6.

6/7

आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच जिनसे आशना ने शादी की है, वे भी 2022 बैच के अफसर हैं. अभिनव मूल रूप से फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाले हैं. UPSC में उन्होंने ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एसडीएम के तौर पर है. उनके पिता सतबीर सिवाच, गुरुग्राम में डीईटीसी रह चुके हैं.
 

7.

7/7

ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरी समझ और रिश्ता बन गया. परिवार की रज़ामंदी के बाद यह रिश्ता शादी तक पहुंचा.

शादी के बाद आशना अब हरियाणा की बहू बन गई हैं और हिसार में अभिनव के घर, सेक्टर 16-17में उनका नया घर बस चुका है. दोनों अफसरों की यह जोड़ी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करते हुए नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp