Haryana Board 12th Topper List: हरियाणा बोर्ड 12वीं में 6 लड़कियां और 4 लड़कों ने मारी बाजी, यहां देखें TOP-10 कि फुल लिस्ट

Haryana Board 12th Topper List: हरियाणा बोर्ड ने आज यानी 13 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष 85.66% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. टॉप 10 में इस साल 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल है. देखें पूरा लिस्ट.

Haryana Board 12th Topper List 2025, HBSE 12th Result 2025 Topper, Haryana 12th Class Toppers

हरियाणा टाप-10 लिस्ट

न्यूज तक

• 04:03 PM • 13 May 2025

follow google news

Haryana Board 12th Topper List: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 85.66% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान पाया. टॉप तीन में चार स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें तीन कॉमर्स और एक आर्ट्स स्ट्रीम से हैं. जिला स्तर पर जींद ने बाजी मारी, जबकि नूंह का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा. 

Read more!

टॉपर अर्पणदीप सिंह: 3 सब्जेक्ट में 100/100

कैथल के सरकारी स्कूल स्योंमाजरा के अर्पणदीप सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में 497 अंकों के साथ टॉप किया. उन्होंने अकाउंटेंसी, पंजाबी और इकोनॉमिक्स में पूरे 100 नंबर हासिल किए. अंग्रेजी में 99, बिजनेस स्टडीज में 98 और मैथ्स में 76 नंबर मिले.

दूसरा स्थान: करीना और यशिका, दोनों के 495 अंक

करीना (सोनीपत): सोनीपत के मनौली के रचना स्कूल की करीना ने कॉमर्स स्ट्रीम में 495 अंक हासिल किए. उन्होंने अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में 100-100 नंबर लिए. मैथ्स में 99, अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स में 98-98, जबकि हिंदी में 86 नंबर मिले. 

यशिका (जींद): जींद के नरवाना के एसडी कन्या स्कूल की यशिका ने भी 495 अंक पाए. कॉमर्स स्ट्रीम की इस स्टूडेंट ने अकाउंटेंसी, कंप्यूटर और इकोनॉमिक्स में पूरे 100 नंबर हासिल किए. अंग्रेजी में 97 और बिजनेस स्टडीज में 98 नंबर मिले.

तीसरा स्थान: सरोज ने आर्ट्स में मारी बाजी

जींद के डीएन मॉडल स्कूल की सरोज ने आर्ट्स स्ट्रीम में 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने हिस्ट्री और जियोग्राफी में 100-100 नंबर मिले तो वहीं पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी में 99 अंक मिले. मैथ्स में उन्हें 94 नंबर प्राप्त किया .

यहां देखें टॉप 10 लिस्ट:  

री-चेकिंग के लिए 20 दिन का समय

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है और उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाना चाहता है, तो वह रिजल्ट घोषणा के 20 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत की करीना ने हरियाणा बोर्ड 12वीं में किया टॉप, मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश

    follow google newsfollow whatsapp