गैंगस्टर्स को खुला चैलेंज देने वाले हरियाणा के DGP ओपी सिंह का नया वीडियो वायरल, अब ये करते हुए दिखें

हरियाणा के नए DGP ओपी सिंह अपनी फिटनेस और सख्त कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में हैं. पंचकूला पुलिस मुख्यालय में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 50 पुश-अप लगाए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले वे गैंगस्टरों को खुली चुनौती देते हुए दिखे थे.

Haryana DGP OP Singh
Haryana DGP OP Singh

न्यूज तक डेस्क

• 01:40 PM • 02 Nov 2025

follow google news

हरियाणा के नए डीजीपी ओपी सिंह (Haryana DGP OP Singh) अपनी नियुक्ति के बाद से ही सुर्खियों में हैं. उनकी कानून व्यवस्था को लेकर कार्यसशैली या फिर फिटनेस की हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस DGP उनका शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर एक वीडयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो  50 पुश-अप यानी दंड लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पंचकूला पुलिस मुख्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी के दौरान का बताया जा रहा है. इस वीडियो को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

Read more!

गैंगस्टरों को दी सीधी चुनौती

DGP इससे पहले बीते दिनों ओपी सिंह ने प्रदेश के गैंगस्टरों को चेतावनी देते दिखे. इसमें उन्होंने कहा था कि गैंगस्टर गीदड़ की तरह भागते रहते हैं और कुत्ते की तरह मारे जाते हैं. इसलिए काहे के गैंगस्टर, काहे का खौफ? उन्होंने  विदेश में बैठकर धमकी देने वाले गैंगस्टरों को चुनौती देते हुए कहा था कि "मां का दूध पिया है तो टिक कर दिखाओ. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर विदेश में इसलिए बैठे हैं क्योंकि उनमें यहां कुछ करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने चुनौती दी कि यहां आकर दिखाओ.

यहां देखें खबर का वीडियो

युवाओं को दिया दौड़ने का चैलेंज

DGP ओपी सिंह कानून व्यवस्था के साथ-साथ युवाओं को फिट रहने के लिए भी मोटीवेट कर रहे हैं. उन्होंने पांच दिन पहले युवाओं और नई पीढ़ियों के लिए एक अनोखा चैलेंज दिया. इसके तहत 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ लगाने की चुनौती दी थी. डीजीपी ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दौड़ लगाने के लिए मेंटली टफ होना पड़ता है. साथ ही खानपान और संगत ठीक रखनी पड़ती है और आखिर तक जोर लगानी पड़ता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी वे रेवाड़ी में मैराथन के दौरान स्कूली बच्चों के कहने पर 40 पुश-अप लगा चुके हैं.

प्रदेश के स्थापना दिवस पर DGP का संदेश

इस बीच हरियाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के लोगों के लिए एक लेटर भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि 'आप सुरक्षित रहें, यह हमारा लक्ष्य और संकल्प है.' इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों के साथ समय बिताएं और उन्हें गलत संगति और बुरी आदतों से बचाएं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेटर बनने में उनके पिता का योगदान बिना धैर्य खोए सही बात बार-बार कहना था.

साइबर क्राइम को लेकिर कही बड़ी बात

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए  DGP ने लिखा कि लालचियों के शहर में ठग कभी भूखे नहीं मरते और साइबर क्राइम की जड़ में यही है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जो सावधानी वे ऑफलाइन बरतते हैं. वही ऑनलाइन भी बरतें और डरे नहीं. उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती. ओपी सिंह ने किसी भी शक की स्थिति में 112 पर फोन करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: जींद में नेपाली नौकर ने कैसे एक सरपंच के घर 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया? हैरान कर देगी कहानी!

    follow google news