ड्रम में छिपाई गर्दन, चारपाई पर पड़ा धड़... हरियाणा के फिरोजाबाद में पति ने 25 साल की शादी के बाद पत्नी के साथ ऐसा क्यों किया

फिरोजाबाद के नगला नंदे गांव में संपत्ति विवाद के चलते पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी लता देवी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के दो टुकड़े कर दिए. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है.

हरियाणा के फिरोजाबाद में चौंकाने वाला मामला
हरियाणा के फिरोजाबाद में चौंकाने वाला मामला

सुधीर शर्मा

follow google news

कहते हैं कि शादी के 25-26 साल बाद पति-पत्नी एक-दूसरे की परछाई बन जाते हैं, लेकिन यहां संपत्ति के विवाद ने एक हंसते-खेलते घर को श्मशान बना दिया. दरअसल हरियाणा के फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला नंदे में एक पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर न केवल अपनी पत्नी की हत्या की बल्कि क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके शव के दो टुकड़े कर दिए. 

Read more!

मृतका लता देवी का अपने पति आशुतोष से लंबे समय से जायदाद को लेकर मनमुटाव चल रहा था. उनपर आरोप है कि इसी विवाद के कारण आशुतोष ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची.

आरोप है कि महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसके शव को दो हिस्सों में कर दिया गया. हत्या के बाद गर्दन के ऊपर का हिस्सा घर में रखे एक ड्रम में छिपा दिया गया जबकि धड़ चारपाई पर पड़ा मिला.

पुलिस मंजर देर रह गई सन्न

मंगलवार सुबह जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचते ही हालात देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए. ड्रम से महिला की कटी हुई गर्दन बरामद हुई वहीं घर के अंदर चारपाई पर शव का दूसरा हिस्सा मिला. यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.

मृतका के भाई ने क्या कहा 

मृतका के भाई संजीव दीक्षित ने बताया कि उसकी बहन की गला काटकर हत्या की गई और शव के टुकड़ों को घर में छिपाने की कोशिश की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए.

इस मामले में सीओ सिरसागंज अनिमेष सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक झगड़ा और संपत्ति विवाद ही हत्या की मुख्य वजह है. पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'हम सरकार बनवाते हैं, लेकिन वाजिब इनाम नहीं मिलता', झुंझुनूं में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिया बड़ा बयान

    follow google news