हरियाणा: फरीदाबाद में डॉक्टर आदिल के घर जम्मू-कश्मीर पुलिस का छापा...300 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एक एसाल्ट राइफल बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार कर उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं. फरीदाबाद स्थित घर से 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एक एसाल्ट राइफल मिली है. सुरक्षा एजेंसियां अब उसके आतंकी नेटवर्क की जांच में जुटी हैं.

Huge quantity of explosives and weapons recovered from Dr Adil Ahmed's house
डॉक्टर आदिल अहमद के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

न्यूज तक डेस्क

follow google news

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाण के हरियाणा के फरीदाबाद एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला अमोनियम नाइट्रेट और हथियार बरामद किए है. पुलिस ने कश्मीर से गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठर की निशानदेही पर ये बड़ी कामयाबी मिली. इस दौरान पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट, एक एसाल्ट राइफल मिला है. बता दें कि डॉक्टर आदिल राठर फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. इस दौरान ही उसने कई खुलासे किए हैं. इससे पहले कश्मीर स्थित उसके लॉकर से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए थे.

Read more!

एक अन्य डॉक्टर का नाम भी आया सामने

इस दौरान जांच में  हथियार और अमोनियम नाइट्रेट को छिपाने में एक और डॉक्टर का नाम भी सामने आया है. जांच में पता चला है कि कश्मीर के रहने वाले डॉक्टर मुजमिल ने ही फरीदाबाद में एक एसाल्ट राइफल और अमोनियम नाइट्रेट को छिपाया हुआ था. अब डॉक्टर आदिल और डॉक्टर मुजमिल दोनों ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

300 किलो RDX, AK-47 राइफल बरामद

डॉक्टर आदिल से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची थी. पुलिस काे यहां एक घर में छापेमारी के दौरान अमोनियम नाइट्रेट और एक एसाल्ट राइफल मिली है. भारी मात्रा से मिले अमोनियम नाइट्रेट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है. फिलहाल जांच एजेंसियां इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हैं और पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

कहां होता है अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल

आपको बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट से लो इंटेंसिटी और हाई इंटेंसिटी विस्फोट करने के लिए विस्फोटक तैयार किया जाता है. देश में इसके पहले कई आतंकी वारदातों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया गया है. इससे पहले भी जांच एजेंसियां ने अमोनियम नाइट्रेट पहले भी कई आतंकी वारदातों की साजिश में बरामद किया है

डॉक्टरों के नेटवर्क की पुलिस कर रही थी जांच

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई श्रीनगर पुलिस के एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है. इसके तहत डॉक्टरों के एक संदिग्ध नेटवर्क की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार जैश-ए-मोहम्मद और गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं. जांच में ये भी पता चला है कि डॉक्टर मुजमिल फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: UP: प्रतापगढ़ में ड्रग तस्कर पर बड़ा ऐक्शन, 1 करोड़ का स्मैक और 2 करोड़ कैश बरामद, गिनने में लगे 22 घंटे

    follow google news