हरियाणा के प्रताप नगर में गुरुवार यानी 6 नवंबर की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. पांवटा साहिब से यमुनानगर जा रही रोडवेज बस ने बस स्टैंड पर छह कॉलेज स्टूडेंट्स को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बस में चढ़ने की जल्दबाजी हुआ.
ADVERTISEMENT
इस हादसे में तीन छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को पहले सीएचसी प्रताप नगर भेजा गया जहां उनका शुरुआती इलाज किया गया है और बाद में उन्हें यमुनानगर रेफर कर दिया गया.
घायल छात्र-छात्राओं का नाम जान लें
- आरती (कुटीपुर)
- अर्चिता (प्रताप नगर)
- मुस्कान (टिब्बी)
- संजना (बहादुरपुर)
- अंजलि (प्रताप नगर)
- अमनदीप
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बस के पिछले टायरों के नीचे छात्र आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद गुस्साए कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा कर दिया.
सूचना मिलते ही एसएचओ और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने छात्रों को शांत कराया और व्यवस्था बहाल की.
वहीं, बस ड्राइवर अनिल और कंडक्टर कमल को पुलिस ने थाने में बैठाया है. दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है और आगे की जांच जारी है. यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की जरूरत पर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें: 5 आसान प्वाइंट में समझें राहुल गांधी ने बीजेपी और EC पर वोट चोरी के क्या नए आरोप लगाए?
ADVERTISEMENT

