"हत्या के बाद मेरे पैरों पर गिर पड़ा", गोली चलने के बाद राधिका यादव को सबसे पहले देखने वाले ताऊ ने सुनाई पूरी आपबीती

छोटे भाई दीपक द्वारा भतीजी राधिका की गोली मारकर हत्या करने की बात सुनकर ताऊ को यकीन नहीं हुआ. दीपक ने खुद को गुनहगार मानते हुए कहा कि उससे "कन्यावध" हो गया है और वह सदमे में है, जबकि परिवार भी इस दर्दनाक घटना की वजह से अनभिज्ञ है.

NewsTak

न्यूज तक

• 07:24 PM • 12 Jul 2025

follow google news

हरियाणा के एक गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. एक होनहार लड़की, राधिका, जिसकी कामयाबी पर पूरा परिवार और गांव गर्व करता था, उसकी हत्या उसी के पिता दीपक ने कर दी. इस दर्दनाक घटना के चश्मदीद और राधिका को सबसे पहले देखने वाले उसके ताऊ ने अपनी आपबीती सुनाई.

Read more!

मैं घर में था, जब पता चला तो यकीन नहीं हुआ

क्राइम तक से बात करते हुए उसके ताऊ ने बताया कि घटना के वक्त वग अपने घर पर ही थे. उन्होंने कहा कि मुझे जैसे ही ये खबर मिली कि दीपक ने राधिका को गोली मार दी है, तो यकीन ही नहीं हुआ. भाग के बाहर आया, देखा तो लोग इकट्ठा थे, उसकी मम्मी, चाची सब नीचे खड़े थे."

दीपक ऊपर कमरे में था

उन्होंने आगे बताया, "मैं ऊपर गया तो दीपक कमरे में था. मैंने पूछा क्या हुआ तो सीधे बोला, 'भाई मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, मेरे से कन्यावध हो गया.' वो बहुत दुखी था, मेरे पैरों में पड़ गया. मुझे डर लग रहा था कहीं थाने में खुद को कुछ ना कर ले.

बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी, यकीन नहीं हो रहा

राधिका और दीपक के रिश्ते को लेकर ताऊ ने बताया कि दोनों के बीच बचपन से ही बेहद अच्छी बॉन्डिंग थी. दीपक ही उसे लेकर जाता, लेकर आता. एक पेड़ को पौधे से पेड़ बनाया था उसने. इतनी प्यारी बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर दिया, समझ नहीं आ रहा.

कोई वजह नहीं बताई, सिर्फ यही कहा कि गलती हो गई

जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपक ने कोई वजह बताई, तो ताऊ ने कहा, "नहीं, उसने बस इतना कहा कि गलती हो गई भाई. इससे ज़्यादा कुछ नहीं बताया. " गांव में ये चर्चा है कि कुछ लोग ताने मारते थे, लेकिन ताऊ का कहना है कि परिवार को कभी इस तरह की कोई बात नहीं सुनने को मिली.

ऐसी रिपोर्ट बनाओ कि मुझे फांसी हो जाए

पुलिस स्टेशन में दीपक ने क्या कहा, इस पर ताऊ बोले, "उसने खुद कहा कि ऐसी रिपोर्ट बनाओ कि मुझे फांसी हो जाए. वो बहुत पछता रहा है. दरअसल परिवार का कहना है कि अब जब इतनी बड़ी घटना हो गई है, तो कम से कम न्याय हो. बेटी तो गई, अब कोशिश करेंगे कि उसे सजा जरूर मिले.

पूरा गांव सदमे में है

गांव में हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है. करोड़ों रुपये खर्च कर बेटी को ट्रेनिंग दिलवाई गई, वह लगातार अवॉर्ड जीत रही थी, पूरे परिवार का नाम रोशन कर रही थी. लेकिन एक दिन सब कुछ खत्म हो गया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मर्डर की कोई साफ वजह अब तक सामने नहीं आई है. दीपक खुद भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है और परिवार को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. अब इस केस में कानून क्या फैसला सुनाता है, ये देखने की बात होगी, लेकिन इतना तय है कि राधिका की मौत ने एक परिवार नहीं, पूरे गांव की रूह हिला दी है. 

ये भी पढ़ें: 'कन्या का वध हो गया...', राधिका यादव को गोली मारने के बाद पिता दीपक ने कही थी ये बात, भाई ने खोले राज!

    follow google newsfollow whatsapp