'कन्या का वध हो गया...', राधिका यादव को गोली मारने के बाद पिता दीपक ने कही थी ये बात, भाई ने खोले राज!
गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में हुए राधिका यादव हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में दीपक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
ADVERTISEMENT

गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में हुए राधिका यादव हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में दीपक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शनिवार को उनकी रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच, राधिका के ताऊ विजय यादव ने घटना के बारे में सनसनीखेज जानकारी दी है, जिसने मामले को और जटिल बना दिया है.
घटना का खौफनाक मंजर
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे दीपक ने अपनी बेटी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उनकी पत्नी मंजू और राधिका मौजूद थे. राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जब वे ऊपर पहुंचे, तो राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी. पास के ड्राइंग रूम में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी थी. कुलदीप और उनके बेटे पीयूष ने राधिका को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राधिका को चार गोलियां बेहद करीब से मारी गईं.
ताऊ विजय के चौंकाने वाले बयान
राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वे दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. वहां दीपक रोते हुए बैठा था और बार-बार कह रहा था, "भाई, कन्या वध हो गया. मुझे फांसी दिलवाओ." विजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशंका जताई कि दीपक खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि दीपक की निगरानी रखी जाए, ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए. विजय ने कहा, "दीपक बहुत दुखी था. मुझे डर था कि वह खुद को गोली मार लेगा."
यह भी पढ़ें...
क्या थी हत्या की वजह?
पुलिस पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह अवसाद में था. उसे लगता था कि राधिका की बढ़ती लोकप्रियता और उसका टेनिस अकादमी चलाना उनके परिवार के लिए सामाजिक ताने का कारण बन रहा था. राधिका एक टेनिस खिलाड़ी थी और विभिन्न कोर्ट्स पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थी. हालांकि, उसकी अपनी कोई निश्चित अकादमी नहीं थी, जिसे लेकर दीपक को आपत्ति थी. पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया, "दीपक ने कई बार राधिका को यह काम छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. गुस्से में आकर दीपक ने यह खौफनाक कदम उठाया."
राधिका की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता और पिछले साल एक म्यूजिक वीडियो में उनकी मौजूदगी भी दीपक को परेशान करती थी. पुलिस को शक है कि यह सब दीपक के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहा था.
परिवार में पहले भी हो चुकी थी बहस
पुलिस जांच में सामने आया कि राधिका की म्यूजिक वीडियो और टेनिस अकादमी को लेकर परिवार में पहले भी कई बार बहस हो चुकी थी. दीपक को लगता था कि किराए की आय और रिटायरमेंट की बचत परिवार के लिए पर्याप्त थी. वह राधिका के स्टारडम को स्वीकार नहीं कर पा रहा था.
अंतिम संस्कार और परिवार का दर्द
राधिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को वजीराबाद गांव में किया गया. उनके भाई धीरज यादव ने मुखाग्नि दी. परिवार और गांव में शोक की लहर है. राधिका के चाचा कुलदीप ने दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस की आगे की जांच
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर में कितनी गोलियां थीं. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि दीपक ने यह कदम अचानक गुस्से में उठाया या यह पहले से योजनाबद्ध था.
सामाजिक ताने का सवाल
विजय यादव ने सामाजिक ताने के सवाल पर कहा, "हमें किसी ने ताना नहीं मारा. हमें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे बच्चे हमारे साथ हैं." उन्होंने पुलिस से यह भी अनुरोध किया कि ऐसी चार्जशीट तैयार की जाए, जिससे दीपक को सख्त सजा मिले.