4 महीनों में 3 शादियां, करोड़ों की ठगी! जानें हरियाणा में मर्दों को कैसे हनी ट्रैप का शिकार बना रही है लुटेरी दुल्हन

चार महीने में तीन शादियां कर लाखों की ठगी करने वाली एक लुटेरी दुल्हन ने हरियाणा में हड़कंप मचा दिया है. शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे ऐंठने और फिर फरार होने की वारदातों में पूरा गिरोह शामिल है.

Fake Marriage
Fake Marriage

न्यूज तक

06 Jul 2025 (अपडेटेड: 06 Jul 2025, 03:08 PM)

follow google news

हरियाणा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक ऐसी युवती शामिल है जिसने सिर्फ 4 महीनों में तीन बार शादी की और हर बार अपने पति से लाखों रुपये लेकर गायब हो गई. ये दुल्हन युवकों को अपनी बातों में फंसा कर शादी के बाद खूब पैसे ऐंठती थी और फिर बिना किसी सूचना के कहीं दूर चली जाती थी. आइए जानें इस पूरी घटना की कहानी

Read more!

पहला शिकार

इस युवती का पहला शिकार नूह जिले का रंजीत था. नूह के रहने वाले रंजीत ने शादी के लिए जब यह लड़की चुनी, तो उसे बताया गया कि लड़की के माता-पिता नहीं हैं और शादी का पूरा खर्चा उनको ही उठाना पड़ेगा. जयदयाल नाम के शख्स ने यह बातचीत कराई और लड़की के रिश्तेदारों का झूठा परिचय दिया.

शादी से पहले 16 जनवरी को रंजीत के परिवार से 3 लाख रुपए लिए गए. जो शादी में खर्च होने थे. इन दोनों की  17 जनवरी को पलवल कोर्ट में लिव इन रिलेशन का हलफनामा बनवाकर शादी कराई गई. शादी के बाद 9 दिन तक लड़की ससुराल में रही फिर मायके चली गई. जब रंजीत लड़की को लेने गया तो उसे धमकी देकर वापस भेज दिया गया. रंजीत ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पता चला कि उसकी शादी फर्जी है और उसे करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया है.

दूसरा शिकार

पहली ठगी के बाद इस गिरोह ने पलवल के बॉबी नाम के युवक को अपना अगला निशाना बनाया. यहां भी लड़की ने झूठा परिचय देकर शादी की और बॉबी के परिवार से 4 लाख रुपए की मांग की गई. इस मामले की शिकायत मरकटी थाना में दर्ज कराई गई. बॉबी के परिवार वालों ने बताया कि शादी के नाम पर उनसे बड़े पैमाने पर धनराशि ली गई, लेकिन शादी के बाद लड़की गायब हो गई. 

तीसरा शिकार

तीसरी बार यह लुटेरी दुल्हन पलवल के प्रवीण के परिवार के पास गई. यहां भी फिर वही कहानी दोहराई गई लड़की गरीब है, शादी का खर्चा परिवार को उठाना होगा. उषा नाम की लड़की की चाची ने 5.2 लाख रुपए लेने की बात कही. 28 अप्रैल को प्रवीण और लड़की का लिविंग रिलेशन का हलफनामा बनवाकर उन्हें भेज दिया गया. शादी की रस्में बाद में पूरी करने की बात कही गई. लेकिन दो दिन बाद लड़की ने खुलासा किया कि उसकी पहले से शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं.

प्रवीण के पिता ने बताया कि इस धोखे के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हो गया और वे अस्पताल में भर्ती हैं। प्रवीण ने हथन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.

लड़की के चाचा-चाचा और भाई भी शामिल

माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में लड़की के रिश्तेदार भी शामिल थे, जैसे कि चाची उषा, चाचा जयदयाल और भाई सागर व गोलू. ये लोग रिश्तेदार बनकर लड़कों के परिवारों को भरोसा दिलाते थे और फिर शादी के नाम पर भारी रकम ऐंठ लेते थे.इस मामले में तीन थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द इस गिरोह को पकड़ कर सजा दिलाएगी. 

ये भी पढ़ें: पलवल में 'लुटेरी दुल्हन' का मामला, 3 बच्चों की मां ने युवक से शादी रचाने के बहाने पूरा किया अपना शर्मनाक

    follow google newsfollow whatsapp