Iqra Hasan Viral Video: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां AI ऐप का इस्तेमाल कर एक युवक ने उत्तर प्रदेश की एक महिला सांसद का अश्लील फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
महिला सांसद का नाम इकरा हसन है. वे यूपी के कैराना से सपा की सांसद हैं. जिस युवक ने यह फर्जी वीडियो बनाया है, वह हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव आमका का रहने वाला है. वीडियो में एक युवक को इकरा हसन के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिखाया गया है.
इकरा ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष को दी जानकारी
सोमवार को जैसे ही यह वायरल वीडियो सांसद इकरा हसन के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की जानकारी कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को दी. इसके बाद रजिया सामाजिक संगठनों के साथ आमका गांव पहुंच गईं. यहां पहुंचकर उन्होंने उन दोनों युवकों से पूरे मामले की जानकारी जुटाई.
युवकों का कबूलनामा, दी गई ये सजा
मामला पंचायत तक पहुंच गया. यहां दोनों युवकों ने इस बात को मान लिया कि उन्होंने AI ऐप से इकरा हसन का वीडियो जनरेट किया था, जिसके बाद उन्होंने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. युवकों ने इस कृत्य के लिए पंचायत में पूरे गांव के सामने कान पकड़कर माफी मांगी. इसके साथ ही युवकों के परिवार की तरफ से भी माफी मांगते हुए कहा गया कि ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा.
अनपढ़ हैं दोनों युवक, ऐसे बनाया वीडियो
इस पूरी घटना की जानकारी रजिया बानो ने सपा सांसद को दी और समाज की तरफ से माफी मांगी. जिसके बाद इकरा हसन ने दोनों युवकों को माफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अनपढ़ हैं. इसके बावजूद उन्होंने डीपफेक तकनीक के इस्तेमाल से वीडियो को जनरेट किया.
(रिपोर्ट - संजय राघव)
ये भी पढ़ें: लखनऊ: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आधी रात हाई वोल्टेज ड्रामा, बहन साध्वी सिंह ने बताई की हंगामे की वजह!
ADVERTISEMENT