कौन है ज्योति मल्होत्रा...जो ट्रैवल ब्लॉगिंग के बहाने पाकिस्तान को दे रही थी खुफिया जानकारी?

Jyoti Malhotra Youtuber Haryana: हरियाणा की एक ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. ज्योति पर आरोप लगा है कि वो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के साथ संवेदनशील सूचनाएं शेयर करती थी. इसके साथ ही पुलिस ने कई अन्य लोगों को भी इस जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया है.

तस्वीर: इंडिया टुडे
तस्वीर: इंडिया टुडे

न्यूज तक

17 May 2025 (अपडेटेड: 18 May 2025, 11:43 AM)

follow google news

Jyoti Malhotra Youtuber Haryana: हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. इस मामले में अब उन्हें अरेस्ट कर लिया है. ज्योति पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया के जरिए से पाकितान के साथ सूचनाएं शेयर करती थी. उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े कई रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. 

Read more!

आज तक की खबर के अनुसार, ज्योति पाकिस्तान में ट्रैवल ब्लॉगिंग के जरिए वहां की संस्कृति, खानपान और बाजारों को दिखाते थी और पकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश करती थी. आरोप है कि उसके सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल विदेशी खुफिया एजेंटों द्वारा प्रचार और जासूसी उद्देश्यों के लिए किया गया.

पाकिस्तान की छवि सुधारने का मिला था काम

बताया जा रहा है कि ज्योति को पाकिस्तान की छवि सुधारने का काम सौंपा गया था. उसने पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से करीबी संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की थी. दिल्ली में रहने के दौरान वह लगातार दानिश के संपर्क में रही.

पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है

ज्योति ​​ने 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. इसमें वीजा के लिए उसकी मदद पाकिस्तान हाई कमीशन ने की थी. उसने यहां कई वीडियो बनाए. इस दौरान ज्योति ने पाकिस्तान के अनारकली बाजार का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर साझा किया. इसके अलावा, वहां की संस्कृति और रहन-सहन से जुड़े अन्य वीडियो के जरिए उसने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि पेश की. साथ ही संवेदनशील सूचनाएं भी दी. 

पाकिस्तानी उच्चायोग स्टाफ के थी संपर्क में

इस दौरान ज्योति लगातार दानिश के संपर्क में थी. बता दें कि एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का एक व्यक्ति पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ में काम करता था. उसे जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को भारत सरकार ने "अवांछित व्यक्ति" घोषित कर दिया था. दानिश को भारत छोड़ने को कहा गया था.

कई धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा 

ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वह उन छह लोगों में शामिल है, जिन्हें खुफिया एजेंसियों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारियां मुहैया कराई हैं.

ज्योति के साथ ही और लोग भी शामिल

आपको बता दें कि जासूसी के इस मामले में ज्योति मल्होत्रा के साथ ही कई और लोग को अरेस्ट किया गया है.  इनमें गजाला (32), यामीन मोहम्मद, देविंदर सिंह ढिल्लोऔर अरमान शामिल हैं. इन सभी पर आरोप है कि ये पाकिस्तान के एजेंट्स के टच में थे या उनके लिए वित्तीय लेनदेन का जरिया बने हुए थे.

ये भी पढ़ें:  दरभंगा में बीच सड़क पर भड़के राहुल गांधी, पुलिस से कहा- दिस इज नॉनसेंस, देखें वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp