हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति सोशल यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ट्रैवल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती थी. उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े कई रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
आज तक की खबर के अनुसार, ज्योति ने पाकिस्तान के ट्रैवलॉग के जरिए वहां की संस्कृति, खानपान और बाजारों को दिखाते हुए पकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश करती थी. आरोप है कि उसके सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल विदेशी खुफिया एजेंटों द्वारा प्रचार और जासूसी उद्देश्यों के लिए किया गया.
पाकिस्तान की छवि सुधारने का मिला था काम
बताया जा रहा है कि ज्योति को पाकिस्तान की छवि सुधारने का काम सौंपा गया था. उसने पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से करीबी संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की थी. दिल्ली में रहने के दौरान वह लगातार दानिश के संपर्क में रही.
पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है
ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. इसमें वीजा के लिए उसकी मदद पाकिस्तान हाई कमीशन ने की थी. उसने यहां कई वीडियो बनाए. इस दौरान ज्योति ने पाकिस्तान के अनारकली बाजार का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर साझा किया. इसके अलावा, वहां की संस्कृति और रहन-सहन से जुड़े अन्य वीडियो के जरिए उसने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि पेश की. साथ ही संवेदनशील सूचनाएं भी दी.
पाकिस्तानी उच्चायोग स्टाफ के थी संपर्क में
इस दौरान ज्योति लगातार दानिश के संपर्क में थी. बता दें कि एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का एक व्यक्ति पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ में काम करता था. उसे जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को भारत सरकार ने "अवांछित व्यक्ति" घोषित कर दिया था. दानिश को भारत छोड़ने को कहा गया था.
कई धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वह उन छह लोगों में शामिल है, जिन्हें खुफिया एजेंसियों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारियां मुहैया कराई हैं.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में बीच सड़क पर भड़के राहुल गांधी, पुलिस से कहा- दिस इज नॉनसेंस, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT